जमुई: बिहार के जमुई में जमीन विवाद (Land Dispute In Jamui) में भाई ने भाई को लोहे के रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया. घटना जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के कृपारामडीह गांव की है. मारपीट के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: जमीन विवाद में पूर्व सरपंच समेत पूरे परिवार की पिटाई, 5 घायल
जमीन विवाद में भाई की पिटाई: घायल की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के कृपारामडीह गांव निवासी प्रदीप रजक के पुत्र दिनेश रजक के रूप में हुई है. घायल दिनेश रजक ने बताया कि उसके घर के आगे तीन फिट का रास्ता बना हुई है, जो हम सभी का मेन रास्ता है. हम घर बना रहे थे और हम मिट्टी गिराकर रास्ते को बराबर कर रहे थे. इतने में भाई कपुरी रजक, मेरे पिता प्रदीप रजक, मां सरस्वती देवी भाई सरिता देवी पहुंचे और मेरे साथ मारपीट की, जिससे वो घायल हो गया.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: घायल दिनेश रजक के परिजनों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए आनन-फानन में सिकंदरा के निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
"12 साल से ससुराल में रह रहे थे. वापस घर लौटे और मात्र तीन फीट का रास्ता मांग रहे हैं अपने मकान पर आने-जाने के लिऐ. इसी बात पर मंझला भाई धकेलकर बजाड़ दिया और मारने लगा. उसका बेटा और पत्नी भी मिलकर मारने लगे. हम बोलते रहे मेरा परिवार बढ़ रहा है. बच्चे बड़े हो रहे हैं. हम सब परिवार कहां जाऐंगे, लेकिन उन लोगों ने एक न सुनी और रॉड से मारकर घायल कर दिया."- दिनेश रजक, घायल
ये भी पढ़ें- बक्सर: जमीन विवाद में पहले लाठी-डंडे से पिटाई, फिर दो लोगों को मारी गोली