ETV Bharat / state

जमुई में पंचायत चुनाव का मतदान कल, बिहार-झारखंड पुलिस चलाएगी संयुक्त अभियान - Bihar-Jharkhand will run a joint campaign

बिहार के कई जिले की सीमा झारखंड से लगती है. पंचायत चुनाव के दौरान नक्सली गतिविधियां, शराब व हथियारों की तस्करी रोकने के लिए दोनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों ने अंतरप्रांतीय बैठक की. बैठक में संयुक्त अभियान चलाने, विशेष निगरानी एवं सतर्कता की सहमति बनी.

1
1
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:07 PM IST

जमुईः आगामी बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बिहार पुलिस की ओर से लगातार तैयारी की जा रही है. इसे लेकर झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जमुई जिले के चकाई थाने में बुधवार को आयोजित की गई. बैठक में कई निर्णय लिये गये.

इन्हें भी पढ़ें- VIDEO: मतदाताओं को लुभाने के लिए बार-बालाओं से लगवाए ठुमके, गोद में बैठाकर कराया डांस

बैठक में तय किया गया कि आगामी पंचायत चुनाव में बिहार एवं झारखंड की पुलिस सीमावर्ती इलाके में विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरते, ताकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ समय से कार्रवाई हो जो चुनाव में गड़बड़ी फैला सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: भागलपुर में मुखिया ने नामांकन के दौरान ड्रोन से कराया फोटोशूट

झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक के दौरान तय किया गया कि नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए जमुई जिले की पुलिस झारखंड के गिरिडीह, भेलवाघाटी एवं देवरी पुलिस के साथ मिलकर बिहार एवं झारखंड के सीमावर्ती इलाके में संयुक्त छापेमारी अभियान चलायेगी. ताकि जंगलों में छुपे नक्सली सीमा पार कर बिहार में आकर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का प्रयास न कर सकें. इसके अलावे सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाने, चुनाव को प्रभावित करने हेतु दूसरे राज्यों से आने वाले अवैध हथियार को जब्त करना, शराब तस्करों पर भी कड़ी नजर रखना, देवघर एवं गिरिडीह की और से आनेवाले वाहनों की सघन जांच करना, असमाजिक तत्वों पर नजर पर रणनीति बनी.

झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य मकसद चुनाव में असमाजिक तत्वों द्वारा वोट पाने के गलत कदमों पर अंकुश लगाना है. इस मौके पर देवघर एसडीपीओ पवन कुमार, झाझा एसएचओ राजेश शरण, बेंगाबाद इंस्पेक्टर रामेश्वर पासवान, भेलवाघाटी थानाध्यक्ष गौरव कुमार, खोरी महुवा एसएचओ मुकेश कुमार महतो, सिमुलतला थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार, चन्द्र मंडीह थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह, सोनो थानाध्यक्ष, जसीडीह थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

जमुईः आगामी बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बिहार पुलिस की ओर से लगातार तैयारी की जा रही है. इसे लेकर झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जमुई जिले के चकाई थाने में बुधवार को आयोजित की गई. बैठक में कई निर्णय लिये गये.

इन्हें भी पढ़ें- VIDEO: मतदाताओं को लुभाने के लिए बार-बालाओं से लगवाए ठुमके, गोद में बैठाकर कराया डांस

बैठक में तय किया गया कि आगामी पंचायत चुनाव में बिहार एवं झारखंड की पुलिस सीमावर्ती इलाके में विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरते, ताकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ समय से कार्रवाई हो जो चुनाव में गड़बड़ी फैला सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: भागलपुर में मुखिया ने नामांकन के दौरान ड्रोन से कराया फोटोशूट

झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक के दौरान तय किया गया कि नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए जमुई जिले की पुलिस झारखंड के गिरिडीह, भेलवाघाटी एवं देवरी पुलिस के साथ मिलकर बिहार एवं झारखंड के सीमावर्ती इलाके में संयुक्त छापेमारी अभियान चलायेगी. ताकि जंगलों में छुपे नक्सली सीमा पार कर बिहार में आकर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का प्रयास न कर सकें. इसके अलावे सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाने, चुनाव को प्रभावित करने हेतु दूसरे राज्यों से आने वाले अवैध हथियार को जब्त करना, शराब तस्करों पर भी कड़ी नजर रखना, देवघर एवं गिरिडीह की और से आनेवाले वाहनों की सघन जांच करना, असमाजिक तत्वों पर नजर पर रणनीति बनी.

झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य मकसद चुनाव में असमाजिक तत्वों द्वारा वोट पाने के गलत कदमों पर अंकुश लगाना है. इस मौके पर देवघर एसडीपीओ पवन कुमार, झाझा एसएचओ राजेश शरण, बेंगाबाद इंस्पेक्टर रामेश्वर पासवान, भेलवाघाटी थानाध्यक्ष गौरव कुमार, खोरी महुवा एसएचओ मुकेश कुमार महतो, सिमुलतला थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार, चन्द्र मंडीह थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह, सोनो थानाध्यक्ष, जसीडीह थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.