जमुई: झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बिहार और झारखंड की पुलिस ने सीमावर्ती एरिया में नक्सलियों की खोज में व्यापक सर्च अभियान चलाया. इस दौरान इलाकों की गहन छानबीन की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
अभियान में शामिल चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके में नक्सल गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आलोक में झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में चकाई सीआरपीएफ, झाझा एसटीएफ भेलवाघाटी सीआरपीएफ सेवन बटालियन द्वारा संयुक्त रुप से नक्सल प्रभावित बरमोरिया, गुदुदबाद, पोस्तमारा, रखाटोला, पन्ना, हसिकोल, दुबेडीह सहित आधा दर्जन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें - SP के निर्देश पर चला शराब तस्करों के खिलाफ अभियान, 4 हजार किलो महुआ के साथ 11 तस्कर गिरफ्तार
नक्सल इलाकों में किया छानबीन
इस दौरान अभियान में शामिल जवानों ने जंगली इलाकों की गहन छानबीन की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. सर्च अभियान देर शाम तक चलाया जा रहा था. इस अभियान में चकाई सीआरपीएफ के अधिकारी अविनाश राय, भिलवा घाटी के कंपनी कमांडर अजय कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे.