जमुई: बिहार में सोमवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में सभी परीक्षा केंद्रों पर गाइडलाइन्स का पालन करने के निर्देश दिए हैं. जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
कड़ी जांच पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्र में मिल रहा प्रवेश
जिलाधिकारी सभी 25 परीक्षा केंद्रों का मुआयना करने पहुंचे थे. परीक्षार्थियों को कड़ी जांच-पड़ताल के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया. पहली पाली में विज्ञान संकाय में भौतिकी और दूसरी पाली में कला संकाय में राजनीति शास्त्र और वोकेशनल के तहत हिंदी विषय की परीक्षा हुई. कैमरे से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है. साथ ही विडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
ये भी पढ़ेः Bihar Board Inter Exam 2021: आज से 1473 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू
दो पालियों में आयोजित की जा रही परीक्षा
इंटर परीक्षा में सर्वाधिक कला संकाय में 10757 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि विज्ञान संकाय में 9, 025 और वाणिज्य संकाय में 330 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बिहार इंटरमिडिएट की परीक्षा एक फरवरी से 13 फरवरी तक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 .30 बजे से 12 . 45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से 5 बजे तक आयोजित हो रही है.