ETV Bharat / state

जमुई जिले की 4 सीटों पर 57.55 फीसदी वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जमुई जिले की सभी 4 सीटों पर 57 फीसदी वोटिंग हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने निर्भय होकर मतदान किया.

bihar
जमुई विधानसभा सीट पर मतदान खत्म
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 12:03 PM IST

जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण का मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.

क्रमांकजमुई जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतदान %
1.सिकंदरा 53.67%
2.जमुई57.59%
3.झाझा58.92%
4.चकाई60.03%

प्रथम चरण के मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुये जमुई डीएम ने बताया कि जिले के जमुई विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों पर ईवीएम वीवीपैट खराबी की समस्या हुई थी. इन बूथों पर लाइट की भी व्यवस्था की गई. पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत 54 ही रहा था. इस बार लगभग 58 प्रतिशत तक मतदान हुआ.

जमुई विधानसभा सीट पर मतदान खत्म

धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 127 ईवीएम, वीवीपैट को रिप्लेस करना पड़ा था जिसमें से 60 तो हेडक्वार्टर के बूथों का ही था. सभी जगह समस्याओं का समाधान करते हुये बचे कुल 12 बूथों पर ECI से परमिशन लेकर मतदान का अंतिम समय 4 बजे को बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया था.

जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण का मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.

क्रमांकजमुई जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतदान %
1.सिकंदरा 53.67%
2.जमुई57.59%
3.झाझा58.92%
4.चकाई60.03%

प्रथम चरण के मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुये जमुई डीएम ने बताया कि जिले के जमुई विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों पर ईवीएम वीवीपैट खराबी की समस्या हुई थी. इन बूथों पर लाइट की भी व्यवस्था की गई. पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत 54 ही रहा था. इस बार लगभग 58 प्रतिशत तक मतदान हुआ.

जमुई विधानसभा सीट पर मतदान खत्म

धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 127 ईवीएम, वीवीपैट को रिप्लेस करना पड़ा था जिसमें से 60 तो हेडक्वार्टर के बूथों का ही था. सभी जगह समस्याओं का समाधान करते हुये बचे कुल 12 बूथों पर ECI से परमिशन लेकर मतदान का अंतिम समय 4 बजे को बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.