ETV Bharat / state

जमुई : सदर अस्पताल में कुर्सी और स्ट्रेचर पर बैठकर ऑक्सीजन चढ़वाने को मजबूर मरीज - Corona Patients Treatment

सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बेड की कमी हो गई है. इससे यहां पर मरीज अस्पताल के बरामदे पर ऑक्सीजन लगाने को मजबूर हैं. हालांकि सिविल सर्जन ने जल्द से जल्द बेड मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है.

Beds are not empty due to corona patient at Sadar Hospital in Jamui
Beds are not empty due to corona patient at Sadar Hospital in Jamui
author img

By

Published : May 10, 2021, 11:06 PM IST

जमुई: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. फिर भी राज्य में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना मरीज मिले रहे हैं. जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस कारण सदर अस्पताल का कोविड वॉर्ड फुल हो चुका है.

ये भी पढ़ें- PMCH पहुंचे तेजप्रताप, कहा- पैरवी से हो रहा इलाज, कोरोना से लड़ाई में नीतीश सरकार फेल

सदर अस्पताल में सिर्फ कोविड वार्ड ही नहीं, बल्कि सभी वार्ड में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है. इस वजह से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एडमिट होने के लिए बेड तक नहीं मिल पा रहा है. कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां मरीजों को अस्पताल के बाहर बरामदे पर स्ट्रे्चर और कुर्सी पर ऑक्सीजन चढ़वाते देखा गया है.

ईटीवी भारत की पड़ताल में हुआ खुलासा
सदर अस्पताल में फैले कुव्यवस्था की जानकारी के बाद जब ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया, तो स्थिति चौंकाने वाली थी. अस्पताल का सभी वार्ड फुल था. मरीजों के रहने के लिए एक भी बेड मौजूद नहीं था. यहां तक कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी मरीज वेटिंग कुर्सी पर ऑक्सीजन लगाने को मजबूर थे.

पेश है रिपोर्ट

मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बेड़ की कमी
अस्पताल की इस स्थिति को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना मरीजों की अधिक संख्या के कारण बेड कम हो गए हैं. हालांकि इन लोगों को गिद्धौर प्रखंड स्थित महोली गांव में स्थित कोविड-19 हेल्थ सेंटर एंबुलेंस के जरिए भेजने की तैयारी हो रही है. कई मरीज वहां जाने के पक्ष में नहीं है. इस वजह से भी परेशानी हो रही है. लेकिन जल्द ही सभी मरीजों को बेड उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

जमुई: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. फिर भी राज्य में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना मरीज मिले रहे हैं. जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस कारण सदर अस्पताल का कोविड वॉर्ड फुल हो चुका है.

ये भी पढ़ें- PMCH पहुंचे तेजप्रताप, कहा- पैरवी से हो रहा इलाज, कोरोना से लड़ाई में नीतीश सरकार फेल

सदर अस्पताल में सिर्फ कोविड वार्ड ही नहीं, बल्कि सभी वार्ड में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है. इस वजह से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एडमिट होने के लिए बेड तक नहीं मिल पा रहा है. कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां मरीजों को अस्पताल के बाहर बरामदे पर स्ट्रे्चर और कुर्सी पर ऑक्सीजन चढ़वाते देखा गया है.

ईटीवी भारत की पड़ताल में हुआ खुलासा
सदर अस्पताल में फैले कुव्यवस्था की जानकारी के बाद जब ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया, तो स्थिति चौंकाने वाली थी. अस्पताल का सभी वार्ड फुल था. मरीजों के रहने के लिए एक भी बेड मौजूद नहीं था. यहां तक कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी मरीज वेटिंग कुर्सी पर ऑक्सीजन लगाने को मजबूर थे.

पेश है रिपोर्ट

मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बेड़ की कमी
अस्पताल की इस स्थिति को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना मरीजों की अधिक संख्या के कारण बेड कम हो गए हैं. हालांकि इन लोगों को गिद्धौर प्रखंड स्थित महोली गांव में स्थित कोविड-19 हेल्थ सेंटर एंबुलेंस के जरिए भेजने की तैयारी हो रही है. कई मरीज वहां जाने के पक्ष में नहीं है. इस वजह से भी परेशानी हो रही है. लेकिन जल्द ही सभी मरीजों को बेड उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.