जमुई: लॉकडाउन में भी चकाई के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद की दबंगई सामने आई है. इस बार उन्होंने एसआई विध्यांचल सिंह को धमकी देते हुए उनके ऊपर पिस्टल तान दिया. साथ ही उन्होंने एसआई को जान से मारने की भी धमकी दी.
बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद अपने निजी वाहन से आधा दर्जन गार्ड के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कचहरी चौक पर बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर दी. जिसे हटाने के लिए जब अवर निरीक्षक ने कहा तो वो भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
दो दिन पहले भी रोकी गई थी गाड़ी
बताया जाता है कि 2 दिन पहले भी बीडीओ की गाड़ी में आधा दर्जन लोग होने के कारण को कचहरी चौक पर एसआई विंध्याचल सिंह ने रोक दिया था. इसी कारण से नाराज बीडीओ ने एसआई के साथ गाली-गलौज किया.
विवादों से घिरे रहते हैं बीडीओ
मौके पर जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो बीडीओ गाड़ी लेकर चले गए. प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखपुरा जिले में कुछ साल पहले कार्यरत थे तो वहां भी हमेशा विवादों से घिरे रहते थे. वहीं, चकाई में भी वो विवादों में घिरे हैं. हालांकि घटना की जानकारी के बाद वरीय पदाधिकारी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.