ETV Bharat / state

जमुई: BDO ने पीएम आवास योजना के प्रथम किस्त का भुगतान अविलंब कराने का दिया निर्देश - जमुई न्यूज

पीएम आवास योजना के कार्य में धीमी प्रगति से नाराज बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को कड़ी चेतावनी देते हुए अविलंब प्रथम किस्त का भुगतान कराने का निर्देश दिया है.

PM Awas Yojana
पीएम आवास योजना
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:11 PM IST

जमुई: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में धीमी प्रगति को लेकर आवास सहायकों पर कार्रवाई की गई है. कार्य की प्रगति से नाराज बीडीओ सुनील कुमार चांद ने सभी आवास सहायकों को कड़ी चेतावनी देते हुए अविलंब प्रथम किस्त का भुगतान कराने का निर्देश दिया है.

बीडीओ ने कहा कि 4 दिनों के अंदर लक्ष्य के अनुरूप परमानेंट वेटिंग लिस्ट के अनुसार सभी लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान हर हाल में कर दिया जाना है. ऐसा नहीं करने वाले आवास सहायकों पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिकी भी दर्ज किया जाएगा.

आवास सहायकों का किया जा रहा स्थानांतर
वहीं बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने और लाभुकों के खाते में अभिलंब किस्त का भुगतान कराने को लेकर प्रखंड के अधिकांश पंचायतों के आवास सहायकों को इधर से उधर किया जा रहा है. जिसके लिए सूची तैयार कर ली गई है. शीघ्र ही सूची का प्रकाशन किया जाएगा. ताकि सभी आवास सहायक गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय पर कार्य करें.

नहीं की जाएगी लापरवाही बर्दाश्त
सुनील कुमार चांद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिलाधिकारी काफी सख्त है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बबुआ पासवान, कार्यपालक सहायक राजीव कुमार सिन्हा, प्रखंड लिपिक सूरज कुमार आदि मौजूद थे.

जमुई: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में धीमी प्रगति को लेकर आवास सहायकों पर कार्रवाई की गई है. कार्य की प्रगति से नाराज बीडीओ सुनील कुमार चांद ने सभी आवास सहायकों को कड़ी चेतावनी देते हुए अविलंब प्रथम किस्त का भुगतान कराने का निर्देश दिया है.

बीडीओ ने कहा कि 4 दिनों के अंदर लक्ष्य के अनुरूप परमानेंट वेटिंग लिस्ट के अनुसार सभी लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान हर हाल में कर दिया जाना है. ऐसा नहीं करने वाले आवास सहायकों पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिकी भी दर्ज किया जाएगा.

आवास सहायकों का किया जा रहा स्थानांतर
वहीं बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने और लाभुकों के खाते में अभिलंब किस्त का भुगतान कराने को लेकर प्रखंड के अधिकांश पंचायतों के आवास सहायकों को इधर से उधर किया जा रहा है. जिसके लिए सूची तैयार कर ली गई है. शीघ्र ही सूची का प्रकाशन किया जाएगा. ताकि सभी आवास सहायक गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय पर कार्य करें.

नहीं की जाएगी लापरवाही बर्दाश्त
सुनील कुमार चांद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिलाधिकारी काफी सख्त है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बबुआ पासवान, कार्यपालक सहायक राजीव कुमार सिन्हा, प्रखंड लिपिक सूरज कुमार आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.