ETV Bharat / state

कभी गुलजार रहता था जमुई का बस अड्डा, अब बनता जा रहा है भूत बंगला - nitish kumar

बिहार के जमुई बस डिपो की हालात बद से बदतर हो चली है. यहां खड़ी बसें अब कबाड़ में तब्दील हो रही है. आलम ये है कि ये बस डिपो अब भूत बंगले में तब्दील होता जा रहा है.

वीरान पड़ा बस डिपो.
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 9:10 PM IST

जमुई: कभी अपनी भव्यता और यात्रियों से गुलजार रहने वाला जमुई जिले का बस डिपो अब विभागीय उदासीनता और उपेक्षा के कारण बदहाली के आंसू रो रहा है. आज इस बस डिपो में वीरानी छाई हुई है. यहां आलम ये है कि पूरा बस अड्डा भूत बंगले में तब्दील होता जा रहा है.

जमुई में बिहार सरकार के तत्कालीन परिवहन मंत्री कृष्ण सिंह ने जमुई बस डिपो का निर्माण सरकारी राज कोष से करवाया था. उस समय इस डिपो में यात्रियों की भारी-भरकम भीड़ रहती थी. आज, आलम ये है कि यहां यात्रियों का सूखा पड़ गया है. इसकी वजह प्रशासनिक उदासीनता है.

जमुई बस डिपो.

डिपो के हालात
जिले का सरकारी बस डिपो आज भूत बंगले में तब्दील हो चुका है. सरकारी उपेक्षा और उदासीनता की शिकार बस डिपो में वर्षों से खड़ी बसें जंग खा चुकी है. परिसर में जंगल ने अपना पैर पसार लिया है. कार्यालय में पड़ी टेबल-कुर्सियां धूल फांक रही हैं. बस डिपो परिसर में असामाजिक तत्वों ने अपना डेरा जमा लिया है.

होते थे 120 कर्मचारी, आज...
बता दें कि यहां कभी 120 कर्मचारियों की मौजूदगी रहती थी. आज इस बदतर हालात में ये घटकर 8 रह गई है. इनके भरोसे बस डिपो संचालित हो रहा है. इसमें एक डीएस, एक बड़ा बाबू, एक कोष अधिकारी, दो चेकर और दो क्लीनर शामिल हैं.

bus stand
वीरान पड़ा बस डिपो.

यात्रियों में कमी
बस डिपो में न सिर्फ कर्मियों की संख्या दिन-ब-दिन कम हो गयी. बल्कि डिपो में बसों की संख्या भी कम होती चली गई. लिहाजा समय के साथ यात्रियों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है. अब तो आलम यह है कि यहां से दिन भर में 1 बस ही चलती है.

क्या कहते हैं कर्मचारी
बस डिपो में काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि एक जमाना था जब इस बस डिपो से दिन भर में करीब 50 हजार की आमदनी होती थी. लेकिन अब 4 से 5 हजार रुपये की ही आमदनी होती है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुखिया संतोष कुमार निराला हैं. उनको जानकारी देने की जहमत भी उठाई गई है. लेकिन हालात आज हालात ज्यों के त्यों हैं.

bus stand
सूनी पड़ा टिकट घर.

इस ड्रीम का क्या हुआ
2016 में इस बस डिपो की हालत को सुधारने के लिए यहां से लग्जरी बसें चलाने की बात की जा रही थी. यहां से पटना, रांची, कोलकाता के अलावा बोकारो के लिए बसें चलाई जानी थी. लेकिन ये सारी बातें कागजों में सिमट कर रह गई. ऐसे में सवाल उठता है कि दिवा स्वप्न दिखाकर सरकारी तंत्र का काम धीमें क्यों चलता है. वहीं, इस डिपो के लिए सरकार और प्रशासन क्यों सोया हुआ है.

जमुई: कभी अपनी भव्यता और यात्रियों से गुलजार रहने वाला जमुई जिले का बस डिपो अब विभागीय उदासीनता और उपेक्षा के कारण बदहाली के आंसू रो रहा है. आज इस बस डिपो में वीरानी छाई हुई है. यहां आलम ये है कि पूरा बस अड्डा भूत बंगले में तब्दील होता जा रहा है.

जमुई में बिहार सरकार के तत्कालीन परिवहन मंत्री कृष्ण सिंह ने जमुई बस डिपो का निर्माण सरकारी राज कोष से करवाया था. उस समय इस डिपो में यात्रियों की भारी-भरकम भीड़ रहती थी. आज, आलम ये है कि यहां यात्रियों का सूखा पड़ गया है. इसकी वजह प्रशासनिक उदासीनता है.

जमुई बस डिपो.

डिपो के हालात
जिले का सरकारी बस डिपो आज भूत बंगले में तब्दील हो चुका है. सरकारी उपेक्षा और उदासीनता की शिकार बस डिपो में वर्षों से खड़ी बसें जंग खा चुकी है. परिसर में जंगल ने अपना पैर पसार लिया है. कार्यालय में पड़ी टेबल-कुर्सियां धूल फांक रही हैं. बस डिपो परिसर में असामाजिक तत्वों ने अपना डेरा जमा लिया है.

होते थे 120 कर्मचारी, आज...
बता दें कि यहां कभी 120 कर्मचारियों की मौजूदगी रहती थी. आज इस बदतर हालात में ये घटकर 8 रह गई है. इनके भरोसे बस डिपो संचालित हो रहा है. इसमें एक डीएस, एक बड़ा बाबू, एक कोष अधिकारी, दो चेकर और दो क्लीनर शामिल हैं.

bus stand
वीरान पड़ा बस डिपो.

यात्रियों में कमी
बस डिपो में न सिर्फ कर्मियों की संख्या दिन-ब-दिन कम हो गयी. बल्कि डिपो में बसों की संख्या भी कम होती चली गई. लिहाजा समय के साथ यात्रियों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है. अब तो आलम यह है कि यहां से दिन भर में 1 बस ही चलती है.

क्या कहते हैं कर्मचारी
बस डिपो में काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि एक जमाना था जब इस बस डिपो से दिन भर में करीब 50 हजार की आमदनी होती थी. लेकिन अब 4 से 5 हजार रुपये की ही आमदनी होती है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुखिया संतोष कुमार निराला हैं. उनको जानकारी देने की जहमत भी उठाई गई है. लेकिन हालात आज हालात ज्यों के त्यों हैं.

bus stand
सूनी पड़ा टिकट घर.

इस ड्रीम का क्या हुआ
2016 में इस बस डिपो की हालत को सुधारने के लिए यहां से लग्जरी बसें चलाने की बात की जा रही थी. यहां से पटना, रांची, कोलकाता के अलावा बोकारो के लिए बसें चलाई जानी थी. लेकिन ये सारी बातें कागजों में सिमट कर रह गई. ऐसे में सवाल उठता है कि दिवा स्वप्न दिखाकर सरकारी तंत्र का काम धीमें क्यों चलता है. वहीं, इस डिपो के लिए सरकार और प्रशासन क्यों सोया हुआ है.

Intro:कभी अपनी भव्यता और यात्रियों से गुलजार रहता था यह बस डिपो

कभी बसों और यात्रियों से गुलजार रहने वाला जमुई जिले का बस डिपो आज विभागीय उदासीनता और उपेक्षा के कारण बदहाली का आँसू रो रहा है ।बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के तत्कालीन परिवहन मंत्री कृष्ण सिंह ने जमुई बस डिपो का निर्माण सरकारी कोष से करवाया और यहां की जनता को बसों की सुविधा प्रदान की। लेकिन आज उसी बस डिपो में वीरानी छाई हुई है।


Body:सरकारी उदासीनता और उपेक्षा का शिकार जमुई बस डिपो

vo कभी बसों और यात्रियों से गुलजार रहने वाला जिले का सरकारी बस डिपो आज भूत बंगला में तब्दील हो चुका है। सरकारी उपेक्षा और उदासीनता की शिकार बस डिपो में वर्षों से पड़ी बसें जंग खा चुकी है। बस डिपो परिसर में जंगलों ने अपना पैर पसार लिया है । कार्यालय में पड़ी टेबल कुर्सियां धूल फाँक रही है । बस डिपो परिसर में असामाजिक तत्वों ने अपना डेरा जमा लिया है ।बता दें कि कभी 120 कर्मियों की मौजूदगी जमुई जिले के बस डिपो में रहती थी, जो आज सिमटकर महज 8 कर्मियों के भरोसे बस डिपो संचालित हो रहा है ,जिसमें एक डीएस एक बड़ा बाबू एक कोष अधिकारी दो चेकर और दो क्लीनर शामिल है ।बस डिपो में ना सिर्फ कर्मियों की संख्या दिन ब दिन कम होता गया बल्कि डिपो में बसों की संख्या भी कम होती चली गई। लिहाजा समय के साथ यात्रियों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है ।अब तो आलम यह है कि यहां से दिन भर में 1 वर्ष की जाती है और 1 वर्षों से यहां आती है और वापस चली जाती है ।
बाईट-यात्री
vo- बस डिपो में काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि एक जमाना था जब इस बस डिपो से दिन भर में करीब 50000 की आमदनी होती थी ,जो अब महज 4 से 5000 के अंदर होती है बावजूद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुखिया माननीय संतोष कुमार निराला है उनकी जानकारी देने की जहमत उठाई। आज हालात यह है कि जमुई जिले का बस डिपो सरकारी उदासीनता और उपेक्षा का शिकार होने के चलते अपनी बदहाली कहां से रो रहा है।

बाइट-अशोककुमार,अधिकारी बस डिपो


Conclusion:आखिर बस डिपो की इस हालत का कौन है जिम्मेदार?

vo- कभी अपनी भव्यता और आलीशान भवन के साथ सारी सुविधाओं से लैस जमुई जिले का बस डिपो सुबह से लेकर शाम तक गुलजार हुआ करता था लेकिन नब्बे के दशक आते आते इसके बुरे दिन आने शुरू हो गए । हवा की 2016 में इस बस डिपो की हालत को सुधारने के लिए यहां से लग्जरी बसें चलाने की बात की जा रही थी, जो बसे पटना, रांची, कोलकाता के अलावा बोकारो और चास के लिए चलाई जानी थी ,लेकिन यह सारी बातें कागजों में सिमट कर रह गया ।ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री कब कुंभकर्नीय निंद्रा से जागेंगे और इस बस डिपो की हालत में सुधार करेंगे
ईटीवी भारत के लिए जमुई से ब्रजेंद्र नाथ झा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.