जमुई(झाझा): ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ बनाने को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत झाझा में स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय की ओर से स्वच्छता अभियान के साथ जागरूकता रैली निकाली गई.
स्वच्छता का संदेश
इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने ‘जन-जन की हो जिम्मेवारी स्वच्छ व सुंदर रेल हमारी’ के संदेश के साथ लोगों को जागरूक करने की कोशिश की.
स्वच्छता की शपथ
मौके पर मौजूद सफाईकर्मी, सुपरवाइजर को स्वच्छता की शपथ दिलाकर इस पखवाड़े की शुरूआत की गयी. उसके बाद सफाईकर्मियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों ने रेलवे काॅलोनी सहित पूरे रेल परिसर क्षेत्र का परिभ्रमण किया गया.
लोगों को जागरूक करने का प्रयास
सीएचआई संजीव कुमार ने बताया कि स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ ट्रैन, स्वच्छ नीर, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ समाज, स्वच्छ जागरूकता के लिये लोगों को जागरूक करने की भारतीय रेल ने कार्यक्रम चलाया है.