जमुईः बिहार के जमुई में बाल विवाह (Child Marriage in Jamui) और बाल मजदूरी कुप्रथा को दूर करने हेतु वर्ल्ड विजन के सौजन्य से जागरुकता रथ निकाला गया. चकाई प्रखंड मुख्यालय से मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर, बीसीओ शैलेश कुमार, मुखिया ओमप्रकाश पासवान, वर्ल्ड विजन के सीडीएफ सुनील कुमार लकड़ा और सनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें- मानवाधिकार दिवस पर पटना समेत कई जिलों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, चुनौतियों पर हुई चर्चा
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने कहा कि बाल मजदूरी और बाल विवाह अभी भी कुछ लोग बढ़ावा दे रहे हैं. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक यह कुप्रथा समाज से दूर नहीं हो पाएगा. इसलिए वर्ल्ड विजन द्वारा यह जागरुकता रथ गांव-गांव घूमकर लोगों को जागरूक करेंगे. जिससे बाल विवाह बाल मजदूरी समेत बाल कुप्रथा को समाज से दूर करने में सहायता मिलेगी.
'जागरुकता रथ चकाई प्रखंड के विभिन्न गांव में भ्रमण करेगा. एलईडी स्क्रीन पर बाल विवाह और बाल मजदूरी से होने वाले समाज में दुष्परिणामों से लोगों को अवगत करा कर इसे समाप्त करने के लिए जागरूक करेंगे. बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसे सामाजिक कुप्रथा से अभी भी यह समाज जूझ रहा है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी को बाल विभाग के खिलाफ आवाज को उठाना है. उस को जड़ से मिटाने के लिए हमें आगे आना है. इसी मुहिम के तहत वर्ल्ड विजन द्वारा यह एलईडी वाहन युक्त रथ को रवाना किया गया. जागरुकता रथ में लगी एलईडी स्क्रीन पर छोटे-छोटे चलचित्र के माध्यम से जागरुकता लाई जाएगी.' -सुनील कुमार लकड़ा, सीडीएफ, वर्ल्ड विजन
ये भी पढ़ें : हल्के में न लें ! पटना में दो दिन के अंदर 6 बच्चे कोरोना संक्रमित, सावधानी हटी तो आएगी तीसरी लहर !
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP