जमुई: बिहार के जमुई में तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने से चालक की मौत (Driver Death in Road Accident at Jamui) हो गई. जिले के कर्पूरी चौक के पास तीखा मोड़ होने के कारण सामने से आ रहे ट्रक को देख उसका ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस दुर्घटना में चालक मंटू साव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए झाझा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सोनो प्रखंड के भीठरा गांव निवासी फागू साव का पुत्र मंटू साव के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा
देर रात ऑटो पलटने से हुआ हादसा: बताया जाता है कि मंटू ऑटो चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जो सोमवार की रात यात्री को झाझा रेलवे स्टेशन पहुंचा कर वापस अपने घर लौट रहा था. जैसे ही उसका ऑटो झाझा-सोनो मुख्य मार्ग के कर्पूरी चौक के पास पहुंचा. तभी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए झाझा अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन बिच रास्ते में ही चालक की मौत हो गई.
"सोमवार की रात मंटू झाझा से अपने घर लौट रहा था. तभी कर्पूरी चौक के पास ट्रक के लाइट के कारण से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसकी मौत हो गई". -मदन साव परिजन
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, 5 की मौत