जमुईः सोमवार को भेलवा-मोहनपुर स्थित नक्सली अरविंद कुमार यादव उर्फ नेता जी के घर की पुलिस ने कुर्की जब्ती की. बताया जाता है कि जिले के बरहट थाना में दर्ज एक नक्सल मामले में न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत किया गया था.
न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की जब्ती
न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में सोमवार को सीआरपीएफ बटिया के कंपनी कमांडर दिनेश चंद्र बड़ोनिया, सोनो थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान तथा बरहट थानाध्यक्ष राजवर्धन ने कुर्की जब्ती की. बता दें कि पिछले एक दशक से अधिक समय से भेलवा-मोहनपुर गांव निवासी अरविंद यादव पूर्वी बिहार के बड़े नक्सली नेताओं में शुमार रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सुपौल में सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर 40 लाख की लूट
बिहार झारखंड सहित अन्य थानों में सैकड़ों मामले दर्ज
बता दें कि पूर्वी बिहार, पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता अरविंद यादव उर्फ अविनाश के खिलाफ बिहार झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ में सैकड़ों नक्सली घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. उस पर बिहार सरकार और झारखंड सरकार ने इनाम की अलग-अलग राशि घोषित कर रखी है.