ETV Bharat / state

जमुई में वज्रपात की चपेट में आने से 9 पशुओं की मौत, किसान मर्माहत - जमुई में वज्रपात से 9 पशुओं की मौत

जमुई में कई बेजुबानों पर आसमानी बिजली का कहर टूटा है, यहां वज्रपात की चपेट में आने से नौ पशुओं की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

पशुओं की मौत
पशुओं की मौत
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:18 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में चकाई थाना क्षेत्र (Chakai police station) में वज्रपात से पेटारपहाड़ी पंचयात के चढ़री गांव में 9 पशुओं की मौत (Animals Died Due To Lightning In Jamui) हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक सभी पशु गांव के बगल के मैदान में चर रहे थे, उसी दौरान वज्रपात हुआ. जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गईं.

ये भी पढे़ंः समस्तीपुर में अज्ञात बीमारी की जद में बेजुबान, कई ब्लॉकों में पशुओं की मौत

घटना से मर्माहत हैं किसानः वज्रपात से पशुओं की मौत के बाद किसान काफी मर्माहत हैं. वहीं, जिन किसानों के मवेशियों की मौत हुई है, उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मरने वाले पशुओं में दिलीप मरांडी की एक बकरी, शीतल मरांडी की दो बकरी, मंटू मरांडी की एक बकरी, सुशील सोरेन की एक खस्सी और एक बकरी, मुंशी मरांडी का एक बैल और एक बकरी एंव प्रमोद मरांडी की एक बकरी शामिल है.

मुखिया ने दिया मुआवजे का आश्वासनः घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा भी मौके पर पहुंचे और चिंता जताई. साथ ही उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. दरअसल जिले के चकाई थाना क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ बिजली भी कड़कने लगी. जिसकी चपेट में आने से मैदान में चारा चर रहे कई जानवर मौके पर ही मर गए.

ये भी पढ़ेंः अररियाः सैनिटाइजर छिड़काव के बाद खाया चारा, डेढ़ दर्जन पशुओं की मौत



जमुईः बिहार के जमुई में चकाई थाना क्षेत्र (Chakai police station) में वज्रपात से पेटारपहाड़ी पंचयात के चढ़री गांव में 9 पशुओं की मौत (Animals Died Due To Lightning In Jamui) हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक सभी पशु गांव के बगल के मैदान में चर रहे थे, उसी दौरान वज्रपात हुआ. जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गईं.

ये भी पढे़ंः समस्तीपुर में अज्ञात बीमारी की जद में बेजुबान, कई ब्लॉकों में पशुओं की मौत

घटना से मर्माहत हैं किसानः वज्रपात से पशुओं की मौत के बाद किसान काफी मर्माहत हैं. वहीं, जिन किसानों के मवेशियों की मौत हुई है, उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मरने वाले पशुओं में दिलीप मरांडी की एक बकरी, शीतल मरांडी की दो बकरी, मंटू मरांडी की एक बकरी, सुशील सोरेन की एक खस्सी और एक बकरी, मुंशी मरांडी का एक बैल और एक बकरी एंव प्रमोद मरांडी की एक बकरी शामिल है.

मुखिया ने दिया मुआवजे का आश्वासनः घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा भी मौके पर पहुंचे और चिंता जताई. साथ ही उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. दरअसल जिले के चकाई थाना क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ बिजली भी कड़कने लगी. जिसकी चपेट में आने से मैदान में चारा चर रहे कई जानवर मौके पर ही मर गए.

ये भी पढ़ेंः अररियाः सैनिटाइजर छिड़काव के बाद खाया चारा, डेढ़ दर्जन पशुओं की मौत



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.