जमुई: जिले के प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख कक्ष में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख हेमा देवी ने की. इस बैठक में 15वीं वित्त योजना का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं होने पर सदस्यों ने रोष जताया.
इस दौरान प्रमुख ने बताया कि 15वीं वित्त की योजना पारित होने के बाबजूद प्रखंड के पदाधिकारी की ओर से नियमों का हवाला देकर राशि खर्च नहीं की जा रही है. जिससे विकास कार्य बाधित हैं. जबकि पंचायत समिति चकाई को सरकार की ओर से 15वीं वित्त की बेसिक अनुदान राशि जुलाई माह में ही उपलब्ध कराई गई है.
पारित हो गई राशि
बीते 5 अगस्त को पंचायत समिति की सामान्य बैठक में योजना लेकर पंचायत समिति में पारित भी किया गया है. उन योजनाओं का प्राक्वलन भी प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. उसके बाबजूद भी अबतक योजना प्रारंभ नहीं किया गया है. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्यों ने मौके से डीडीसी जमुई से बात कर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया. साथ ही जल्द योजना प्रारंभ कराने की मांग की गई.
![शिकायत लेकर पहुंचे पंचायत समिति के सदस्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:10:48:1600774848_bh-jam-01-furyamongthepanchayatcommitteemembers-bhc10108_22092020163112_2209f_1600772472_396.jpg)
पंचायत प्रमुख ने दी जानकारी
प्रमुख ने बताया कि डीडीसी की ओर से बीडीओ से बात कर जल्द योजना प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया गया. बीडीओ सुनील कुमार चांद कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से पिछले बीस दिनों से छुट्टी पर थे. मौके पर पंचायत समिति सदस्य राकेश ठाकुर, उदय यादव, शिवलाल बेसरा, रविन्द्र साह, अविनाश पंडित, सीमा देवी सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.