जमुई(झाझा): कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने शाम 4 बजे तक ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. वहीं, शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है. इन दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
इसी कड़ी में बीडीओ दीपेश कुमार, सीओ अमित रंजन और एसएचओ श्रीकांत कुमार दल बल के साथ झाझा सोहजाना चौक पर गश्ती की. वहीं, कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर घूमने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाते हुए नियमों का पालन करने का निर्देश दिया.
सख्ती से कार्रवाई की चेतावनी
बीडीओ ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान बाहर घूम रहे लोग अगर मेडिकल सेवा या फिर किसी जरूरी कार्य की जानकारी नहीं देते हैं तो वैसे लोगों पर नियम उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर सीओ और एसएचओ ने लोगों से अपील किया कि बाजार से संबंधित जो भी जरूरी कार्य हो उसे 4 बजे तक ही कर लें. वहीं, कोरोना गाइडलाइन का जरूर पालन करें. जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.