जमुई: जिले के सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत धरसंडा गांव में 5 दिन पहले कोरोना जांच के लिए 85 लोगों का रैंडम सैंपल लिया गया था. इन 85 लोगों में से मंगलवार को फतेहपुर गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हालांकि ये युवक क्वारंटीन सेंटर से डिस्चार्ज होकर 20 दिन पहले ही अपने घर आया है. इसकी दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा गांव सहित इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
जमुई के धरसंडा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव युवक अपने परिवार के साथ-साथ कई लोगों के संपर्क में है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन-फानन में युवक के संपर्क में आने वाले परिवार और आसपास लोगों की कोरोना जांच के लिए रेंडम सैंपल लेना शुरू कर दिया है. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजिद हुसैन और स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले परिवार सहित आसपास के कुल 28 लोगों को चिन्हित कर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 28 लोगों का रैंडम सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा है. वहीं, जमुई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है.