जमुई: जिले के सिकन्दरा थानाक्षेत्र के नावाडीह गांव में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक पानी लेने के लिए चापाकल की ओर जा रहा था. इसी बीच चापाकल के पास लगे बिजली की अर्थिंग की चपेट आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सहदेव यादव के 13 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत, छत पर खेलने के दौरान हुआ हादसा
करंट से मौत
हालांकि, इस घटना में मृतक की बहन के साथ घर के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए. दरअसल अर्थिंग के वायर में भाई को चिपका देख उसे छुड़ाने के लिए बहन भी दौड़ पड़ी. लेकिन वह बिजली के झटकों से दूर जा गिरी.
अर्थिंग के लिए बोरिंग से बांधकर रखते हैं तार
बता दें कि आज भी बिजली की अर्थिंग के लिए ग्रामीण इलाकों में चापाकल या बोरिंग के पाइप में तार बांधकर इसका प्रयोग करते हैं. जो खतरनाक है. खासकर बरसात के समय चारों तरफ नमी के कारण नंगे तार या फिर स्पर्श करते तारों से करंट लगने की संभावना बनी रहती है.