जमुई: जिले में पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेश राम को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुरेश राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.
सुरेश राम की गिरफ्तारी को लेकर सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है. सूचना मिली थी कि सुरेश राम अपने घर लोहरा गांव आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अलग-अलग थाना क्षेत्र से 7 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, लूट की थी योजना
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
बताया जा रहा है कि एक महीने पहले उसने एक युवक की हत्या कर दी थी. हलांकि तभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया था. लेकिन इस बार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी.