जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र स्थित पशु चिकित्सालय के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शव को घटनास्थल से हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृत बच्ची की पहचान थानाक्षेत्र के नजारी गांव निवासी अर्जुन तुरी की पुत्री रजनी कुमारी के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक एफसीआई गोदाम में गेहूं चावल अनलोड करने जा रहा था. इसी बीच अचानक बच्ची ट्रक के नीचे आ गयी. जबतक ट्रक चालक वाहन को रोकने की कोशिश की. तब तक ट्रक का अगला चक्का बच्ची पर चढ़ गई, जिसमें उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
परिजनों ने किया हंगामा
वहीं, शव उठाने पहुंचे पुलिस को परिजनों का आक्रोश झेलना पड़ा. परिजन शव उठाने नहीं दे रहे थे. परिजनों का कहना है कि जबतक गाड़ी के मालिक तथा वरीय पदाधिकारी नहीं आएंगे तबतक शव को उठने नही देंगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि प्रसाद गौतम, सीओ मनोज कुमार पहुंचे. पदाधिकारियों ने काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन राजी हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया.
ये भी पढें: सनकी ड्राइवर का जानलेवा ड्राइविंग, वीडियो देख सहम जाएंगे
परिजनों को पदाधिकारियों आश्वासन दिया गया कि जो भी सरकारी लाभ देने का प्रावधान होगा वो दिया जाएगा. वहीं थानाध्यक्ष ने गाड़ी मालिक से 50 हजार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. लेकिन मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.