जमुई(झाझा): भारतीय मजदूर संघ का 66वां स्थापना दिवस गुरुवार को झाझा में एके पाठक के आवास स्थित संघ कार्यालय में मनाया गया. इसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ सह बिहार प्रदेश महामंत्री परमेश्वर प्रसाद यादव ने की. मौके पर बीड़ी मजदूर संघ के कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महामंत्री ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ सिर्फ एक श्रमिक संगठन नहीं है. यह राष्ट्र निर्माण मे भी अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है. जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा. इस संघ का मुख्य उद्वेश्य मजदूरों को, मजदूरों द्वारा और मजदूरो के लिए उनका हक दिलाना है.
मजदूर संगठन मजदूर द्वारा होना चाहिए संचालित
वहीं अन्य वक्ताओ ने कहा कि आज पूरे देश में भारतीय मजदूर संघ के सिवाय सभी ट्रेड यूनियन राजनितिक दल के अंग बन गए हैं. मजदूरों का संगठन मजदूरों द्वारा संचालित होना चाहिए. तभी आंदोलन से श्रमिक लाभान्वित हो सकते हैं. मौके पर मदन यादव, बेबी कुमार, आरती देवी, मथुरा यादव, निरंजन कुमार, मनोहर कुमार यादव,अजीत कुमार शर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.