जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के हेड चकाई गांव में एक घर में अचानक आग लग गई. इस घटना में 60 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला.
बताया जा रहा है कि हेड चकाई गांव निवासी बजरंगी राम के घर में देर रात अचानक आग लग गई. जिससे घर में रखे कपड़े, पुआल, धान, चावल, सहित घर के जरूरी सामान, डॉक्यूमेंट, राशन कार्ड सहित 10 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गया.
![60 thousand property burnt due to fire in a house in jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-01-firebreaks-bhc10108_13012021165256_1301f_1610536976_678.jpg)
आर्थिक मदद का भरोसा
घर में आग लग जाने की वजह से घर के लोगों के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं. इस घटना को लेकर पूर्व जिला पार्षद सुरेश राम ने पीड़ित परिवार से मिलकर अविलंब आर्थिक मदद दिलाने की बात कही है.