जमुई: बिहार के जमुई में झाझा-रेलवे उच्च विद्यालय के परिसर के पास एक 6 फीट के अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप मच (6 FEET PYTHON FOUND IN JAMUI) गया. आनन-फानन में लोगों ने अजगर मिलने की सूचना देने के लिए वन विभाग की टीम को फोन लगाया लेकिन वन विभाग से संपर्क नही हो पाया. फिर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत
ग्रामीणों ने विशाल अजगर को किया रेस्क्यू: जमुई वन विभाग (Jamui Forest Department) से संपर्क न होने पाने के बाद स्थानीय युवाओं ने खुद हिम्मत दिखाते हुये विशाल अजगर सांप को कड़ी मशक्कत करने के बाद पकड़ा और उसके बाद यक्षराज स्थान के पास वन क्षेत्र में छोड़ दिया. इस दौरान विशाल अजगर सांप को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने विशाल अजगर सांप का विडियो मोबाईल के कैमरें में कैद किया.
ये भी पढ़ेंः Video: सारण में हार्डवेयर गोदाम में घुसा अजगर, रेस्क्यू में छूटे पसीने