ETV Bharat / state

जमुई बाल सुधार गृह से 5 कैदी फरार, तलाश में जुटे SDPO - कैदी फरार

जमुई के बाल सुधार गृह से कुल नौ कैदियों में पांच कैदी भाग निकले हैं. इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ पहुंच कर जांच कर रहे है.

Child Prisoner Home
Child Prisoner Home
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 12:01 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के खैरा रोड स्थित बाल सुधार गृह (Child Prisoner Home) से गुरुवार को पांच बाल बंदी फरार हो गए. भागने वाले कैदियों की पहचान की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 2 घंटे बाद ड्यूटी पर तैनात जवानों को इस बात की भनक लगी. जिसके बाद इस मामले में छानबीन शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें - औरंगाबाद: बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर 6 बाल कैदी फरार, छापेमारी जारी

मिल रही जानकारी के अनुसार, कुल 10 कैदी थे, जिसमें से पांच के भागने की जानकारी मिल रही है. जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह में रखे गए 5 बाल कैदी उस वक्त फरार हो गए जब उन्हें खेलने के लिए बाहर निकाला गया था और दोबारा उन्हें उनके सेल में भेजा जा रहा था. मामले की पुष्टि पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा की गई है.घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि फरार हुए सभी बाल कैदी बाइक चोरी की घटना में लाए गए थे. जिनमें से चार जमुई सदर थाना क्षेत्र जबकि एक खैरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. फरार हुए कैदियों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके अलावा यह भी बता दें कि वर्तमान समय में बाल सुधार गृह में 10 के करीब बाल कैदियों को रखा गया था. जिनमें से पांच के एक साथ फरार हो जाने के बाद प्रशासनिक चूक उजागर हुई है.

सूत्रों की माने तो बाल सुधार गृह में हर वक्त एक दर्जन से अधिक जवान के तैनात रहने के निर्देश हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता है. जिस कारण सभी बाल कैदी फरार होने में कामयाब रहे. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. इस पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस किसी भी पदाधिकारी की चूक सामने आएगी उन पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही उन कैदियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

वहीं चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया फरार हुए सभी बाल के अभी स्थानीय थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सदर थाना के जवानों को भी शामिल किया गया है. बहरहाल इस पूरे मामले में एक बार फिर से बड़ी पुलिसिया चूक सामने आई है. जिसमें पूरी जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारियों को भेजी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : जमुई: पुलिस ने सेप्टिक सफाई वाहन की टंकी से बरामद किया विदेशी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

जमुई: बिहार के जमुई जिले के खैरा रोड स्थित बाल सुधार गृह (Child Prisoner Home) से गुरुवार को पांच बाल बंदी फरार हो गए. भागने वाले कैदियों की पहचान की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 2 घंटे बाद ड्यूटी पर तैनात जवानों को इस बात की भनक लगी. जिसके बाद इस मामले में छानबीन शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें - औरंगाबाद: बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर 6 बाल कैदी फरार, छापेमारी जारी

मिल रही जानकारी के अनुसार, कुल 10 कैदी थे, जिसमें से पांच के भागने की जानकारी मिल रही है. जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह में रखे गए 5 बाल कैदी उस वक्त फरार हो गए जब उन्हें खेलने के लिए बाहर निकाला गया था और दोबारा उन्हें उनके सेल में भेजा जा रहा था. मामले की पुष्टि पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा की गई है.घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि फरार हुए सभी बाल कैदी बाइक चोरी की घटना में लाए गए थे. जिनमें से चार जमुई सदर थाना क्षेत्र जबकि एक खैरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. फरार हुए कैदियों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके अलावा यह भी बता दें कि वर्तमान समय में बाल सुधार गृह में 10 के करीब बाल कैदियों को रखा गया था. जिनमें से पांच के एक साथ फरार हो जाने के बाद प्रशासनिक चूक उजागर हुई है.

सूत्रों की माने तो बाल सुधार गृह में हर वक्त एक दर्जन से अधिक जवान के तैनात रहने के निर्देश हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता है. जिस कारण सभी बाल कैदी फरार होने में कामयाब रहे. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. इस पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस किसी भी पदाधिकारी की चूक सामने आएगी उन पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही उन कैदियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

वहीं चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया फरार हुए सभी बाल के अभी स्थानीय थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सदर थाना के जवानों को भी शामिल किया गया है. बहरहाल इस पूरे मामले में एक बार फिर से बड़ी पुलिसिया चूक सामने आई है. जिसमें पूरी जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारियों को भेजी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : जमुई: पुलिस ने सेप्टिक सफाई वाहन की टंकी से बरामद किया विदेशी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Sep 10, 2021, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.