जमुई(झाझा): जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र में मे फिर से चितोचक गांव में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, रिपोर्ट आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव से सभी संक्रमित मरीजों को एंबुलेस से कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया. वहीं, इसके बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया है.
बताया जा रहा है कि तीन संक्रमित मरीज एक ही घर के हैं, जिसमें एक युवक की उम्र 28 साल, तो दूसरा 18 साल और तीसरा 4 साल की एक बच्ची है. जबकि चौथा उसी का पड़ोस का एक युवक है. एक घर मे पाए गए तीन में से एक संक्रमित मरीज दस दिन पहले दिल्ली से भाड़ा के गाड़ी करके अपने घर आया था,. वहीं, पड़ोस में रहने वाला संक्रमित मरीज दिल्ली से अन्य साधनों के माध्यम से घर पहुंचा था.
पहले भी मिल चुके हैं कोरोना मरीज
बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने बीते 1 जूलाई को 74 लोगों की सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई, रिपोर्ट में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चितोचक गांव 15 मई को दस लोगो की सैंपल लिया गया था, जिसमें आठ लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद गांव को सील कर दिया गया था. लेकिन शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब तक प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का कोई कारवाई नहीं किया गया है.