ETV Bharat / state

जमुई में मिट्टी की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:22 PM IST

सालों पुरानी दीवार बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण गिर गई और हादसा हो गया. अंचलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत के तहत सरकारी प्रावधान के मुताबिक हर संभव मदद का भरोसा दिया.

jamui
jamui

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पचमहुआ गांव में राजेन्द्र यादव के घर के मिट्टी की दीवार गिर जाने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में उनकी 19 वर्षीय बेटी प्रतिमा कुमारी और 3 साल के पोते सम्राट कुमार की मौत घटनास्थल पर मलबे में दबकर हो गई. वहीं राजेन्द्र यादव की छोटी बहू उषा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

सदर अस्पताल रेफर
घायल पप्पू यादव की पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि इस घटना में राजेन्द्र यादव की पत्नी बेदामा देवी और बहु ममता देवी को आंशिक रूप से चोटें आई.

jamui
मिट्टी की दीवार गिरी

लगातार बारिश से गिरी दीवार
घटना के बारे में बताया जाता है कि राजेन्द्र की बेटी और परिजन मिट्टी के बने घर से सटे चापाकल से पानी निकाल रहे थे. इसी बीच वर्षों पुरानी होने के साथ बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार गिर गई और हादसा हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दी जाएगी मुआवजा राशी
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटना को लेकर पीड़ित स्वजनों के अलावा गांव के लोगों के बीच मातम पसरा है. इधर अंचलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा राहत के तहत सरकारी प्रावधान के मुताबिक हर संभव मुआवजा राशी दी जाएगी.

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पचमहुआ गांव में राजेन्द्र यादव के घर के मिट्टी की दीवार गिर जाने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में उनकी 19 वर्षीय बेटी प्रतिमा कुमारी और 3 साल के पोते सम्राट कुमार की मौत घटनास्थल पर मलबे में दबकर हो गई. वहीं राजेन्द्र यादव की छोटी बहू उषा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

सदर अस्पताल रेफर
घायल पप्पू यादव की पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि इस घटना में राजेन्द्र यादव की पत्नी बेदामा देवी और बहु ममता देवी को आंशिक रूप से चोटें आई.

jamui
मिट्टी की दीवार गिरी

लगातार बारिश से गिरी दीवार
घटना के बारे में बताया जाता है कि राजेन्द्र की बेटी और परिजन मिट्टी के बने घर से सटे चापाकल से पानी निकाल रहे थे. इसी बीच वर्षों पुरानी होने के साथ बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार गिर गई और हादसा हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दी जाएगी मुआवजा राशी
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटना को लेकर पीड़ित स्वजनों के अलावा गांव के लोगों के बीच मातम पसरा है. इधर अंचलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा राहत के तहत सरकारी प्रावधान के मुताबिक हर संभव मुआवजा राशी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.