जमुई: जिले के चकाई बाजार के चर्चित सुनैना हत्याकांड का नामजद दो अभियुक्तों को चकाई पुलिस ने कोडरमा से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि चकाई थाना कांड संख्या 23/21 के सुनैना हत्याकांड का नामजद अभियुक्त पप्पू साह साह की पत्नी पूनम देवी को झारखंड के कोडरमा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मृतका के भैसुर और गोतनी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई बाजार स्थित बीते 12 फरवरी 2021 को मृतका के पिता द्वारा मृतका के पति सोनु साह को मुख्य आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार अभियुक्त सहित 8 लोगों पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भतीजे को लगी गोली, देखते ही देखते मातम में बदली खुशियां
जानकारी के अनुसार 11 फरवरी 2021 को चकाई बाजार निवासी सोनू कुमार साह की पत्नी सुनैना देवी ने किरासन तेल डाल आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मृतका सुनैना देवी के पिता द्वारा दमाद सोनू कुमार साह, समधी डोमी लाल साव, समधन उर्मिला देवी, बेटी की गोतनी, भैसुर पप्पू साव और जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव निवासी मृतिका की ननंद कंचन देवी ,ननदोशी सुरेंद्र साव, भगिनी सपना कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाकर दहेज हत्या का मामला चकाई थाना में दर्ज कराया गया था. वहीं, घटना के 40 दिन बाद मुख्य आरोपी मृतका के पति सोनु कुमार साह ने चकाई थाना पहुंच आत्मसमपर्ण कर दिया था. जिसके बाद से वह अभी जेल में बंद है.