जमुई(झाझा): बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी शिवनंदन झा की 11 वीं पुण्यतिथि शहर के बाबूबांक स्थित स्मृति भवन में झाझा के बुद्धिजीवियों के द्वारा मनाई गई है. इस दौरान मौके पर उपस्थित श्यामसुंदर पासवान, मिथलेश झा सहित अन्य उपस्थित लोगों ने शिवनंदन झा के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते उन्हें याद किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम गुप्ता के द्वारा की गई.
लोगों ने शिवनंदन झा को किया याद
वहीं, वक्ताओं ने शिवनंदन झा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाते हुये, जब बिहार सरकार में मंत्री बने तो उन्होंने क्षेत्र के विकास में अपनी सारी जिदंगी गुजार दी. आज भी लोग क्षेत्र में उनके किये गये कार्यों की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि सादगी भरा जीवन जीते हुये उन्होंने बस एक ही सपना देखा कि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह क्षेत्र अधिक से अधिक विकसित हो. ताकि यहां के लोगों को सभी सुविधा अपने क्षेत्र में ही प्राप्त हो जाये.
लोगों ने की सरकार से ये मांग
इस दौरान एक मत होकर सभी उपस्थित लोगों ने यह निर्णय लिया कि जिलाधिकारी से लेकर बिहार सरकार के समक्ष यह प्रस्ताव रखा जाये कि झाझा में स्वत्रंतता सेनानी शिवनंदन झा की आदमकद प्रतिमा लगायी जाये और इस क्षेत्र में उनके नाम पर सरकारी शिक्षण संस्थान और एक अस्पताल खोला जाये. ताकि आने वाले समय में नई पीढ़ी भी शिवनंदन झा को हमेशा याद रख सके.