गोपालगंज: लद्दाख के गलवान घाटी में पिछले दिनों भारत और चीन के सैनिकों में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इसका विरोध प्रदर्शन देशभर में जारी है. वहीं मंगलवार को जिले के हजियापुर मोहल्ला के युवकों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर विरोध जताया. साथ ही इंडियन आर्मी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की.
इस मौके पर युवकों ने भारत माता की जय, स्वदेशी अपनाओ, शहीद वीर जवान अमर रहे और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल युवकों ने चीन की ओर से किए गए हमले को कायराना हरकत बताया. वहीं शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.
चाइनीज प्रोडक्ट पर बैन लगाने की मांग
इसके अलावा पुतला दहन कार्यक्रम के मौके पर युवकों ने देशवासियों से चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने की अपील की. साथ ही सरकार से चीन से प्रोडक्ट पर बैन लगाने की मांग की.