गोपालगंज: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक बार फिर डॉक्टरों की संवेदनहीनता देखने को मिली. जहां एक युवक इलाज के अभाव में छटपटाता रहा, लेकिन मौके पर तैनात डॉक्टरों ने उसका इलाज नहीं किया, जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया.
इलाज के अभाव में युवक की मौत
दरअसल, थावे थाना क्षेत्र रामचंदरपुर गांव निवासी हरिंदर महतो का पुत्र दीपक कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इस बारे में युवक ने अपनी मां को बताया. मां ने दवा लाकर दी, उससे भी राहत नहीं मिली. इसके बाद उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया.
युवक की धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन बीमार युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. तब वहां मौजूद डॉक्टरों ने करीब डेढ़ घंटे तक ऑक्सीजन लगाकर छोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने सिर्फ ऑक्सीजन लगाकर छोड़ दिया. इसके बाद मरीज की कोई सुध लेने नहीं पहुंचा और नहीं समय से दवाई हो पाई. वहीं इलाज के अभाव में युवक ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने इस लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.