गोपालगंज: घर में शादी की शहनाई बजने वाली थी लेकिन अब पूरे घर में चिखने और चिल्लाने की आवाजें गूंज रही हैं. मामला जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के मुसहर टोली का है. जहांं करंट की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गच गया है और परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के परसौनी मुसहर टोली निवासी कैलाश राउत के 22 वर्षीय बेटा कन्हैया राउत के रूप में हुई है.
पढ़ें- Gopalganj Road Accident: दो बाइक की टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
गोपालगंज में करंट लगने से युवक की मौत: दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि कन्हैया गुरुवार की सुबह अपने घर के पास गाय को चारा खिलाने पहुंचा था. वहीं पास में ही बिजली की धारा प्रवाहित हो रही तार टूटकर गिरी थी. तार पर कन्हैया की नजर नहीं पड़ी और वह उसके सम्पर्क में आ गया. जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों की हुई सभी भागे भागे मौके पर पहुंचे. जब तक परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की तैयारी करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
दो महीने बाद थी शादी: वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है और उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की शादी दो महीने बाद मई महीने में छपरा जिले के बनियापुर पुछरी गांव की लड़की से होने वाली थी. शादी की सारी बातचीत हो चुकी थी और तैयारियां चल रही थी. पहली बार घर मे बहू के आने की तैयारी में पूरा परिवार जुटा था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. कन्हैया चार भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे.