ETV Bharat / state

गोपालगंजः सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. जिससे गुस्साए परिजनों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रखकर जाम लगा दिया.

सड़क जाम किये स्थानीय
सड़क जाम किये स्थानीय
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 2:50 PM IST

गोपालगंजः कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चक हंसना गांव के समीप शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी लगने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना नहीं दी. जिससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर
जानकारी के अनुसार कोहवा बगांव निवासी अब्दुल कैश अपने घर से सासामुसा जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसके पैकेट से आधार कार्ड निकाला. उसको देख कर भी परिजनों को इसके बारे में जानकारी नहीं दी और शव को अज्ञात घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- भागलपुरः सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

परिजनों ने की मुआवजे की मांग
वहीं पुलिस की करतूत से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 को पूरी तरह जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने आगजनी कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने मांग ने किया की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर आएं और मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा मिले तभी शव हटाया जाएगा.

गोपालगंजः कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चक हंसना गांव के समीप शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी लगने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना नहीं दी. जिससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर
जानकारी के अनुसार कोहवा बगांव निवासी अब्दुल कैश अपने घर से सासामुसा जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसके पैकेट से आधार कार्ड निकाला. उसको देख कर भी परिजनों को इसके बारे में जानकारी नहीं दी और शव को अज्ञात घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- भागलपुरः सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

परिजनों ने की मुआवजे की मांग
वहीं पुलिस की करतूत से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 को पूरी तरह जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने आगजनी कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने मांग ने किया की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर आएं और मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा मिले तभी शव हटाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.