ETV Bharat / state

Gopalganj News: गोपालगंज में तामिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने के आरोप में एक गिरफ्तार, 2 से पूछताछ जारी

तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने गोपालगंज से एक युवक को गिरफ्तार (arresting in Tamil Nadu violence case in Gopalganj ) किया है. वहीं दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है. एसपी ने लोगों से इस तरह की अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 3:43 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में तामिलनाडु हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार (Youth arrested in Tamil Nadu violence case) किया गया है. युवक की पहचान जिले के बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर ओपी अंतर्गत माधोपुर गांव के रहने वाले युवक उमेश महतो के रूप में की गई है. उमेश पर तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने का आरोप है. वहीं पुलिस दो अन्य लोगों से भी अफवाह फैलाने की बाबत पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu violence: तमिलनाडु की घटना पर बिहार सरकार गंभीर, आर्थिक अपराध इकाई ने चार लोगों पर दर्ज किया केस

बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर मौत को बता रहे थे तामिलनाडु हिंसा का शिकारः युवकों की गिरफ्तारी के बाबत एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि माधोपुर गांव के रविंद्र महतो की सात मार्च को बैंगलुरु में ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसके बाद उसके गांव में अफवाह फैलाई जा रही थी कि मजदूर का तमिलनाडु में मर्डर कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के बाद पाया गया कि मजदूर की मौत बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर हो गई थी और तामिलनाडु में उसकी हत्या की बात महज अफवाह है.

एसपी ने अफवाह नहीं फैलाने की अपील कीः एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर विश्वास न करें. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की होगी. बैंगलुरू में मजदूर की मौत के बाद यहां उसके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन ने जिला प्रशासन से शव घर मंगाने की मांग की है.

"माधोपुर गांव के रहनेवाले रविंद्र महतो की 7 मार्च को बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. इसके बारे में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही थी कि मजदूर की तमिलनाडु में हत्या की गयी है. जांच के बाद पाया गया कि मजदूर की मौत बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर हो गई थी और तामिलनाडु में उसकी हत्या की बात महज अफवाह है. इसी मामले में एक युवक को अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और दो लोगों से पूछताछ जारी है" - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में तामिलनाडु हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार (Youth arrested in Tamil Nadu violence case) किया गया है. युवक की पहचान जिले के बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर ओपी अंतर्गत माधोपुर गांव के रहने वाले युवक उमेश महतो के रूप में की गई है. उमेश पर तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने का आरोप है. वहीं पुलिस दो अन्य लोगों से भी अफवाह फैलाने की बाबत पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu violence: तमिलनाडु की घटना पर बिहार सरकार गंभीर, आर्थिक अपराध इकाई ने चार लोगों पर दर्ज किया केस

बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर मौत को बता रहे थे तामिलनाडु हिंसा का शिकारः युवकों की गिरफ्तारी के बाबत एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि माधोपुर गांव के रविंद्र महतो की सात मार्च को बैंगलुरु में ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसके बाद उसके गांव में अफवाह फैलाई जा रही थी कि मजदूर का तमिलनाडु में मर्डर कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के बाद पाया गया कि मजदूर की मौत बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर हो गई थी और तामिलनाडु में उसकी हत्या की बात महज अफवाह है.

एसपी ने अफवाह नहीं फैलाने की अपील कीः एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर विश्वास न करें. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की होगी. बैंगलुरू में मजदूर की मौत के बाद यहां उसके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन ने जिला प्रशासन से शव घर मंगाने की मांग की है.

"माधोपुर गांव के रहनेवाले रविंद्र महतो की 7 मार्च को बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. इसके बारे में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही थी कि मजदूर की तमिलनाडु में हत्या की गयी है. जांच के बाद पाया गया कि मजदूर की मौत बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर हो गई थी और तामिलनाडु में उसकी हत्या की बात महज अफवाह है. इसी मामले में एक युवक को अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और दो लोगों से पूछताछ जारी है" - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.