गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के रामपुर चकरवा गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. कलयुगी बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की आंख में चाकू मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुत्र के हमले से बुरी तरह से घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
जमीन के लिए पिता की हत्या
बताया जा रहा है कि भोरे के रामपुर चकरवा गांव निवासी मृतक सोबराती मियां की 6 बेटियां है. उसने अपनी एक बेटी की शादी के लिए जमीन बेच दी थी. इसको लेकर सोबराती मिया के बेटा बहारन ने जमीन नहीं बेचने को लेकर धमकी दी थी. बावजूद इसके बुजुर्ग पिता ने बेटे की बात नहीं मानी. जिसके बाद नाराज बेटे ने सोये हुए पिता को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.
इलाज के दौरान पिता की मौत
वारदात के बाद बुजुर्ग पिता को लहुलुहान हालत में पड़ोसियों की मदद से भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
वारदात के बाद बेटा फरार
वारदात के बाद से ही आरोपी बेटा घर छोड़कर फरार है. वहीं, रामपुर चकरवा गांव में बेटे की इस करतूत से सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.