ETV Bharat / state

गोपालगंज में कफ सिरप समझकर युवक ने पी लिया कीटनाशक, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर - young man drank insecticide thinking

गोपालगंज में कफ सिरफ समझकर युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर होने लगी. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 11:18 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिल के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव में एक युवक ने कफ सिरप समझकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया (young man drank insecticide thinking). जिससे युवक की स्थिति गंभीर हो गई. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार के नवादा में एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर, सभी की मौत

कीटनाशक पीने से युवक की स्थिति गंभीर: फिलहाल उसकी स्थिति गम्भीर बनीं हुई है. अचेत युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव निवासी अंबिका प्रसाद के बेटा विशाल कुमार बताया जाता है. घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव निवासी अंबिका प्रसाद के बेटा विशाल कुमार को रविवार की अहले सुबह अचानक तेज खांसी होने लगी. बढ़ते खांसी को देख युवक ने घर में रखे कफ सिरप खोजने लगा. तभी बिजली कट गई जिससे घर मेम थोड़ा अंधेरा हो गया. इसी बीच एक सीसी घर में रखा हुआ था, जिसे युवक कफ सिरप समझ कर सेवन कर लिया. लेकिन वह सीसी कफ सिरप का नहीं बल्कि सब्जी में डालने वाला किट नाशक दवा था.

गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर: किट नाशक दवा का सेवन करने के बाद युवक की जब तबीयत बिगड़ने लगी और वह अचेत होकर गिर पड़ा. तब परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचे युवक की स्थिति गम्भीर होते देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: पारिवारिक कलह में युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिल के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव में एक युवक ने कफ सिरप समझकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया (young man drank insecticide thinking). जिससे युवक की स्थिति गंभीर हो गई. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार के नवादा में एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर, सभी की मौत

कीटनाशक पीने से युवक की स्थिति गंभीर: फिलहाल उसकी स्थिति गम्भीर बनीं हुई है. अचेत युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव निवासी अंबिका प्रसाद के बेटा विशाल कुमार बताया जाता है. घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव निवासी अंबिका प्रसाद के बेटा विशाल कुमार को रविवार की अहले सुबह अचानक तेज खांसी होने लगी. बढ़ते खांसी को देख युवक ने घर में रखे कफ सिरप खोजने लगा. तभी बिजली कट गई जिससे घर मेम थोड़ा अंधेरा हो गया. इसी बीच एक सीसी घर में रखा हुआ था, जिसे युवक कफ सिरप समझ कर सेवन कर लिया. लेकिन वह सीसी कफ सिरप का नहीं बल्कि सब्जी में डालने वाला किट नाशक दवा था.

गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर: किट नाशक दवा का सेवन करने के बाद युवक की जब तबीयत बिगड़ने लगी और वह अचेत होकर गिर पड़ा. तब परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचे युवक की स्थिति गम्भीर होते देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: पारिवारिक कलह में युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.