गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में महिला ने जहर खा लिया (Woman Consumed Poision In Gopalganj) है. जिले के माँझा थाना क्षेत्र में एक भाई के डांट से आहत बहन ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. मामले की जानकारी के बाद पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों के द्वारा इलाज जारी है. अचेत महिला जाफर टोला गांव निवासी फिरोज अहमद की पत्नी नाहिदा खातून है.
ये भी पढ़ेंः बैंक के कर्ज से परेशान मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, गंभीर अवस्था में DMCH में भर्ती
आहत बहन ने खाया जहरीला खाना: दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि कीटनाशक खाकर अचेत युवती नाहिदा खातून के भाई ने अपनी बहन को कहा कि खाना खा लो लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी. बार-बार खाना खाने के लिए कहे जाने के बावजूद वह नहीं खा रही थी. जिससे गुस्से में आकर भाई उसे डांटने लगा लेकिन उसे क्या पता था कि डांटने से आहत उसकी बहन नाहिदा खातून कीटनाशक खा लेगी.
"भाई के डांट से आहत युवती ने कीटनाशक खा लिया. जिससे वह अचेत हो गई. अचेतावस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है." :- स्थानीय
ये भी पढ़ेंः बिहार के नवादा में एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर, सभी की मौत