गोपालगंज: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए अब जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू के बाद वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया है. इसके अनुसार जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आज सभी दुकानें बंद रहीं. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं से संबंधित दुकानों को ही खोलने की इजाजत थी.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 15 मई तक शहरी क्षेत्र में वीकेंड लॉकडाउन
फल और सब्जी की दुकानें 6 बजे से दिन के 11 बजे तक खुली रहेंगी
कोरोना संक्रमण के मामले जिले में बढ़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा रात्रिकालीन कर्फ्यू के साथ ही जिले में वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया है. इस दौरान केवल आपातकालीन सेवा से संबंधित दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए थे. हालांकि दोनों दिन फल व सब्जियों की दुकानों को भी सुबह 6 बजे से दिन के 11 बजे तक ही खोले जाने की इजाजत दी गई है.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 1200 के करीब
जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. वर्तमान समय में यह आंकड़ा 1200 के करीब पहुंच गया है. सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. गंभीर मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है. संक्रमित पाए जा रहे व्यक्तियों के आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है.
संक्रमितों की संख्या अधिक होने पर पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन जिला मुख्यालय व हथुआ प्रखंड में हैं. जिले के 14 प्रखंडों में कुल 30 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.