गोपालगंज: मॉनसून के दस्तक देने से जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. एक ओर जहां आम लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. पिछले 24 घंटे से पूरे जिले में लगातार बारिश हो रही है.
सड़कों पर हुआ जलजमाव
बारिश होने से मौसम सुहावना जरूर हो गया है लेकिन शहर के मार्गों पर जलजमाव हो गया है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. सदर अस्पताल में भी जलजमाव हो जाने से मरीजों को काफी कठिनाइयां हो रही हैं. लगातार हो रही बारिश से सदर अस्पताल झील में तब्दील हो गया है.
किसान खुश
पूरा शहर जलजमाव से घिर गया है. स्टेडियम से लेकर समाहरणालय तक सभी जगह पानी लबालब भर गया है. हालांकि इस जोरदार बारिश से किसानों को काफी लाभ हुआ है. अब धान की रोपनी के लिए किसानों को सिंचाई करने के लिए डीजल पंप की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बारिश नहीं होने से सुखाड़ की थी चिंता
बारिश नहीं होने के कारण किसानों को सुखाड़ की चिंता सताने लगी थी. बारिश के इंतजार में किसान धान की रोपनी नहीं कर रहे थे. ऐसे में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी है.