गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में नदी के बढ़ते जलस्तर ने दियारवासियो की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. बाल्मिकी नगर बराज से छोड़े गए 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी का पानी आस-पास के गांवों में फैलने लगा है. जिसके कारण छह गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है.
इसे भी पढ़ेंः Ground Report : गंडक में उफान से गोपालगंज के कई इलाकों में घुसा पानी, लोग बोले- 'कोई देखने के लिए नहीं आता'
"गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. बांध की निगरानी के लिए 24 घंटे कर्मियों को लगाया गया है. तटबंध के अंदर बसे लोगों से ऊंचे स्थान पर जाने की अपील की गई है. कुछ लोग निचले इलाके से पलायन करना शुरु कर दिए हैं, लेकिन अभी कुछ लोग घर में मौजूद हैं."- डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
सड़कों पर जलजमाव से परिचालन ठपः नदी का पानी सड़कों पर बहने के कारण परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह जरूरी सामान ले जाने की जद्दोजहद में लगे हैं. सदर प्रखंड के रामनगर, जगीरी टोला, मुंगरहां, खाप मकसूदपुर, मलाही टोला गांव में पानी भरा हुआ है. लोगों के पास नाव नहीं होने के कारण लाठी के सहारे पानी की गहराई नाप कर पैदल आ-जा रहे हैं.
24 घंटे तटबंधों की निगरानी की जा रही हैः तटबंधों पर पानी के दबाव को रोकने के लिए अभियंताओं की टीम को लगाया गया है. वहीं जिला प्रशासन और जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग अलर्ट मोड में हैं. जल संसाधन विभाग द्वारा 24 घंटे तटबंधों की निगरानी की जा रही है. साथ ही जहां- जहां रेन कट हुए हैं, उसे तत्काल दुरुस्त किया जा रहा है. रामनगर के पास दो से तीन फीट पानी बह रहा है. पिछले तीन दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है.