ETV Bharat / state

गोपालगंज: डबल मर्डर का आरोपी कुख्यात मनु तिवारी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद - मनु तिवारी गिरफ्तार

गोपालगंज में पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी कुख्यात मनु तिवारी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक राइफल, एक देशी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है.

gopalganj
कुख्यात मनु तिवारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:09 PM IST

गोपालगंज: जिले के दो बड़े हत्याकांड के आरोपी कुख्यात मनु तिवारी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि इसने शम्भू मिश्र और मुन्ना तिवारी हत्या कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.

पिस्टल और कारतूस बरामद
जिले के मीरगंज थाने के नयागांव तुलसिया निवासी बसिष्ठ तिवारी का बेटा मनु तिवारी उसी गांव के निवासी कुख्यात सतीश पांडेय से अदावत कर सुर्खियों में आया था. एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि चमारिपट्टी के चवर में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मुठभेड़ के बाद मनु तिवारी को एक राइफल, एक देशी कट्टा, पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि कुछ लोग भागने में सफल हो गए.

कई हत्या में शामिल
एसपी ने बताया कि पिछले दिनों जिले में हुई कई हत्या की घटनाओं में नाम आने के बाद आरोपी सुर्खियों में आया था. जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय के करीबी ठेकेदार शम्भू मिश्रा हत्या कांड और मुन्ना तिवारी हत्या कांड में इसने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.

व्यवसायियों से रंगदारी की मांग
एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आरोपी व्यवसायियों से रंगदारी की भी मांग कर रहा था. कुख्यात मनु तिवारी के गिरफ्तार होने से एसपी ने जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई है. साथ ही रंगदारी जैसी घटनाएं में भी कमी आयेगी.

गोपालगंज: जिले के दो बड़े हत्याकांड के आरोपी कुख्यात मनु तिवारी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि इसने शम्भू मिश्र और मुन्ना तिवारी हत्या कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.

पिस्टल और कारतूस बरामद
जिले के मीरगंज थाने के नयागांव तुलसिया निवासी बसिष्ठ तिवारी का बेटा मनु तिवारी उसी गांव के निवासी कुख्यात सतीश पांडेय से अदावत कर सुर्खियों में आया था. एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि चमारिपट्टी के चवर में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मुठभेड़ के बाद मनु तिवारी को एक राइफल, एक देशी कट्टा, पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि कुछ लोग भागने में सफल हो गए.

कई हत्या में शामिल
एसपी ने बताया कि पिछले दिनों जिले में हुई कई हत्या की घटनाओं में नाम आने के बाद आरोपी सुर्खियों में आया था. जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय के करीबी ठेकेदार शम्भू मिश्रा हत्या कांड और मुन्ना तिवारी हत्या कांड में इसने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.

व्यवसायियों से रंगदारी की मांग
एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आरोपी व्यवसायियों से रंगदारी की भी मांग कर रहा था. कुख्यात मनु तिवारी के गिरफ्तार होने से एसपी ने जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई है. साथ ही रंगदारी जैसी घटनाएं में भी कमी आयेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.