ETV Bharat / state

कल 2 सीटों पर उपचुनाव, मोकामा में RJD-BJP में सीधी भिड़ंत.. गोपालगंज में त्रिकोणीय मुकाबला

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2022 (Bihar By Elections) के लिए के तहत गुरुवार को गोपालगंज और मोकामा में वोट डाले जाएंगे. 6 नवंबर को काउंटिंग होगी. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां सुनिश्चित कर ली है.

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:11 AM IST

पटना: बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj By Elections) के लिए प्रचार का शोर थम चुका है. उम्मीदवार अब डोर टू डोर कैंपेन कर अपने लिए वोट मांगने में जुटे हैं. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर का मतगणना होगी. वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. आज पोलिंग पार्टी को मोकामा और गोपालगंज के लिए डिस्पैच किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव का थमा चुनावी शोर, 3 को होगी वोटिंग, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे

मोकामा और गोपालगंज में 3 नवंबर को वोटिग: बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. उधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.

मोकामा में 2 लाख 80 हजार मतदाता: मोकामा में लगभग 2 लाख 80 हजार मतदाता 175 भवन के 289 बूथों पर 3 नवंबर को मतदान करेंगे. सभी भवनों पर केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक दो भवन पर पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक पांच भवन पर सेक्टर बनाया गया है. मोकामा, घोषबरी और पंडारक प्रखंड को जॉन के रूप में बनाया गया है. 289 बूथो में से 32 बूथ को छोड़कर सभी बूथ को क्रिटिकल श्रेणी में रखी गई है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 9 थाना पड़ते हैं, जिसमें चुनाव को लेकर सभी थानों में पैरामिलिट्री फोर्स को सुरक्षित रखने की बात कही गई है.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 14 अर्धसैनिक बलों के कंपनियों को पटना जिला में उपलब्ध कराया है, जो लगातार चुनाव से संबंधित इलाकों पर गति एवं छापेमारी कर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. मोकामा के टाल क्षेत्रों में चार यूनिट अश्वरोधी दस्ता को लगाया गया है. यह सभी दस्ता ताल क्षेत्रों के सभी बूथों पर घूम घूम कर गश्ती करेंगे. प्रशासन ने 2289 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से 32 लोगों को जिला बदर किया गया है.

गोपालगंज में 3 लाख 30 हजार वोटर: गोपालगंज में कुल 3 लाख 30 हजार 978 वोटर हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 67 हजार 787 है. जबकि महिला मतदाताएं एक लाख 63 हजार 180 हैं. इस विधानसभा में किन्नर मतदाताएं भी हैं. यहां 11 किन्नर मतदाताएं हैं. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 330 मतदान केंद्र बनेंगे जहां पर मतदान किया जाएगा. विधायक के पद पर इस बार कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.

गोपालगंज में सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. करीब 65,000 मुस्लिम वोटर यहां हैं. इसके बाद सबसे अधिक 49,000 के करीब राजपूत मतदाता हैं. 47,000 यादव मतदाता, 38,000 वैश्य तो करीब 35,000 ब्राह्मण मतदाता भी इस सीट पर वोट करने के लिए पात्र हैं.कोइरी-कुर्मी वोटर भी करीब 16,000 की संख्या में हैं. 11,000 के करीब भूमिहार वोटरों पर भी उम्मीदवारों की नजर रहेंगी.

ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि RJD उपचुनाव जीते.. नहीं तो JDU को कौन पूछेगा', चिराग का बड़ा दावा

पटना: बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj By Elections) के लिए प्रचार का शोर थम चुका है. उम्मीदवार अब डोर टू डोर कैंपेन कर अपने लिए वोट मांगने में जुटे हैं. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर का मतगणना होगी. वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. आज पोलिंग पार्टी को मोकामा और गोपालगंज के लिए डिस्पैच किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव का थमा चुनावी शोर, 3 को होगी वोटिंग, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे

मोकामा और गोपालगंज में 3 नवंबर को वोटिग: बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. उधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.

मोकामा में 2 लाख 80 हजार मतदाता: मोकामा में लगभग 2 लाख 80 हजार मतदाता 175 भवन के 289 बूथों पर 3 नवंबर को मतदान करेंगे. सभी भवनों पर केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक दो भवन पर पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक पांच भवन पर सेक्टर बनाया गया है. मोकामा, घोषबरी और पंडारक प्रखंड को जॉन के रूप में बनाया गया है. 289 बूथो में से 32 बूथ को छोड़कर सभी बूथ को क्रिटिकल श्रेणी में रखी गई है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 9 थाना पड़ते हैं, जिसमें चुनाव को लेकर सभी थानों में पैरामिलिट्री फोर्स को सुरक्षित रखने की बात कही गई है.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 14 अर्धसैनिक बलों के कंपनियों को पटना जिला में उपलब्ध कराया है, जो लगातार चुनाव से संबंधित इलाकों पर गति एवं छापेमारी कर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. मोकामा के टाल क्षेत्रों में चार यूनिट अश्वरोधी दस्ता को लगाया गया है. यह सभी दस्ता ताल क्षेत्रों के सभी बूथों पर घूम घूम कर गश्ती करेंगे. प्रशासन ने 2289 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से 32 लोगों को जिला बदर किया गया है.

गोपालगंज में 3 लाख 30 हजार वोटर: गोपालगंज में कुल 3 लाख 30 हजार 978 वोटर हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 67 हजार 787 है. जबकि महिला मतदाताएं एक लाख 63 हजार 180 हैं. इस विधानसभा में किन्नर मतदाताएं भी हैं. यहां 11 किन्नर मतदाताएं हैं. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 330 मतदान केंद्र बनेंगे जहां पर मतदान किया जाएगा. विधायक के पद पर इस बार कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.

गोपालगंज में सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. करीब 65,000 मुस्लिम वोटर यहां हैं. इसके बाद सबसे अधिक 49,000 के करीब राजपूत मतदाता हैं. 47,000 यादव मतदाता, 38,000 वैश्य तो करीब 35,000 ब्राह्मण मतदाता भी इस सीट पर वोट करने के लिए पात्र हैं.कोइरी-कुर्मी वोटर भी करीब 16,000 की संख्या में हैं. 11,000 के करीब भूमिहार वोटरों पर भी उम्मीदवारों की नजर रहेंगी.

ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि RJD उपचुनाव जीते.. नहीं तो JDU को कौन पूछेगा', चिराग का बड़ा दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.