गोपालगंज: बिहार उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग (Voting For Bihar By Elections On 3 November) होनी है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है. गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों को चुनाव मतदान की सामग्री बुधवार को थावे प्रखण्ड स्थित मुखी राम हाई स्कूल में बनाये गए डिस्पैच सेंटर पर मुहैया कराई गई. साथ ही चुनाव कर्मियों को चुनाव के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ प्रशिक्षण दिया गया. फिलहाल गोपालगंज उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. गोपालगंज विधान सभा के उपचुनाव कल यानी गुरुवार 3 नवंबर को होगा. सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोटर मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें- कल 2 सीटों पर उपचुनाव, मोकामा में RJD-BJP में सीधी भिड़ंत.. गोपालगंज में त्रिकोणीय मुकाबला
3 नवंबर को वोटिंग : मतदान के लिए कुल 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 3 लाख 31 हजार से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे. गोपालगंज विधानसभा में 3 प्रखंड थावे, उचकागांव और गोपालगंज प्रखंड हैं. इन सभी प्रखंडों में दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि 1320 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. मतदान के लिए 42 जोन, 20 सुपर जोन और 4 एक्स्ट्रा जोन बनाए गए हैं. जबकि 100 पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है. निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
'मतदान कर्मी को चुनाव समाग्री मुहैया करा दी गई है. पहले पोलिंग पार्टी का मिलान किया जाएगा. इसके लिए सभी पोटिंग पार्टी को बूय़ वाइज कमरा बुक करा दिया गया है. वो सभी पोलिंग पार्टी संबंधित कमरे में जाएंगे. वहां पर मास्टर ट्रेनर द्वारा संयुक्त रुप से ब्रीफिंग किया जाएगा, वहां समझाया जाएगा कि आपको क्या-क्या करना है.' - प्रदीप कुमार, एसडीएम
6 नवंबर को होगी वोटों की गिनती : बता दें कि कि गोपालगंज में कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन जो बात सामने आ रही है उसमें लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी और राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के बीच आमने-सामने है. यहां बसपा से इंदिरा यादव भी चुनाव लड़ रही हैं जो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से अब्दुल सलाम चुनाव लड़ रहे हैं. गोपालगंज की जनता किसके गले मे विजय श्री की माला पहनाएगी, ये 6 नवंबर को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा. कुल सामान्य मतदाता की संख्या 331021 हैं, जिसमें 167811 पुरुष और 163199 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 11 है. सर्विस वोटर की संख्या 448 है जिसमें पुरुष 413 और महिला सर्विस वोटर 35 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. 193 जगहों पर 330 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.
गोपालगंज और मोकामा विधान सभा सीट पर उपचुनाव : गौरतलब है कि बिहार में गुरुवार को विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास (Bihar Chief Electoral Officer HR Srinivas ) ने दावा किया है कि फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से दोनों सीटों पर पूरी तैयारी की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. दोनों सीटों पर तैयारी की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 619 मतदान केंद्र हैं. जिसमें गोपालगंज में 330 मतदान केंद्र और मोकामा में 289 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्र सीआरपीएफ से लैस है. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है.