गोपालगंजः जिले में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य हथियार बताया गया है. फिर लोग लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि प्रशासन भी अब सुस्त पड़ता प्रतीत हो रहा है.
संक्रमण के प्रसार का खतरा
सदर प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां जाति, आवसीय, वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड के आवेदन के लिए लोग घंटों लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है और ना ही लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के प्रसार का खतरा बना रहता है. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन की तैनाती नहीं की गई है.
4 बजे सुबह से लगती है लाइन
लाइन में लगे लोगों ने बताया कि 4 बजे सुबह से ही लाइन लगना पड़ता है. घंटो इंतजार करने बाद बारी आती है. लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. काउंटरों की संख्या कम होने की वजह से लाइन में ज्यादा इंतजार करना पड़ना पड़ रहा है.
बता दें कि लॉकडाउन में लंबे समय तक विभिन्न कार्यालय बंद थे. लोग भी ऐतियातन घरों से नहीं निकल रहे थे. अब कार्यालय खुल रहे हैं तो लोगों की भीड़ उमड़ रही है.