गोपालगंज: यूपी के किसान ने गोपालगंज में आत्महत्या की है. जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के उमर मठिया गांव के पास नहर से उसकी लाश बरामद हुई है. मृतक की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही राज थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव निवासी राजधारी पाल के 55 वर्षीय बेटे सरल पाल के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: मां की डांट से नाराज युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, हालात नाजुक
नहर से मिली किसान की लाश: सरल पाल के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वे चाय पीने के लिए चखनी टोला चौराहे पर गए थे. इसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे. जब खोजबीन की तो कुछ सामान चखनी टोला स्थित नहर के पास मिले. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरफ की टीम की मदद से शव की खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान परिजनों को सूचना मिली कि एक शव बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाने के उमर मठिया गांव के पास मिला है.
यूपी के किसान ने गोपालगंज में आत्महत्या की: शव मिलने की सूचना पर सरल पाल के परिजन गोपालगंज में पहुंचे. तब तक पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल में पहुंच गई थी. परिजन जब सदर अस्पताल में आए तो शव देखकर उन्हें पहचान नहीं सके लेकिन जब सरल पाल का मंझला बेटा आनंद कुमार पाल ने जब उनके हाथ में घड़ी को देखा तो पहचान कर ली. थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
मृतक के बेटे ने क्या बोला?: मृतक के बेटे आनंद कुमार पाल ने बताया कि उसके छोटे भाई को विदेश जाना था. उसी के लिए बड़े भाई कानपुर के एक एजेंट से संपर्क कर उसे भेजने की तैयारी में जुट गए. इसकी जानकारी जब उसके छोटे भाई के दोस्तों को मिली तो वे भी विदेश भेज देने के लिए आनंद के बड़े भाई से सम्पर्क किया. इसके बाद साढ़े तीन लाख रुपये एजेंट को विदेश भेजने के लिए दिया गया. कुछ दिनों के बाद एजेंट रुपये लेकर फरार हो गया.
"जिन लोगों ने रुपये दिए थे, वे रुपये की मांग बड़े भाई से करने लगे. रुपये वापस लौटाने की बात कह वह विदेश चला गया. इसके बाद करीब एक लाख रुपये दे दिया गया और बाकी के रुपये के लिए लोग पिताजी पर दबाव देने लगे. इसके बाद स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की गई. शिकायत करने के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. मुझे लगता है कि कर्जदारों द्वारा ही उन्हें नहर में धक्का देकर उनकी हत्या कर दी गई है"- आनंद कुमार पाल, मृतक के बेटे