गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रविवार को गोपालगंज (Union Minister Nityanand Rai campaigned for BJP) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने सूबे की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्हाेंने कहा कि बिहार की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. गोपालगंज उससे ज्यादा प्रभावित है. यहां विकास और अवरुद्ध हो गया है. गुंडों का बोलबाला है. बहू-बेटियों, मां-बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार होते हैं. खुलेआम हत्या कर दी जाती है. लूट की छूट मिल गई है. इस सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार को नित्यानंद राय की चुनौती, 'दम है तो चुनाव के मैदान में आकर BJP की ताकत देख लें'
बीजेपी प्रत्याशी की छवि को बताय साफः नित्यानंद राय ने कहा कि इस सरकार को कहीं से भी किसी तरह की कोई वोट नहीं मिल रही है. बीजेपी प्रत्याशी की छवि के बारे में हर कोई जनता की वह साफ छवि वाली हैं, लेकिन महागठबंधन प्रत्याशी के बारे में भी लोगों को उनके इतिहास और भूगोल पता है. यहां से लेकर झारखंड तक वो क्या हैं. साथ ही उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी के ऊपर लगे आरोपों के सवाल के जवाब में कहा कि जनता कह रही है तो इसमें कहीं न कहीं सच्चाई होगी और एक न एक दिन सच्चाई सामने आ जाएगी.
सड़कें केंद्र सरकार की देन हैः नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को क्या नहीं मिला. सड़के अच्छी है तो यह किसकी देन है. यह केंद्र सरकार की देन है. सिंचाई के लिए बिजली,आयुष्मान भारत के तहत कार्ड, मुफ्त अनाज मिल रहा है. बिहार से पलायन रोकने के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस दिन महागठबंधन की सरकार ध्वस्त होगी. उसी दिन बिहार से पलायन रुकेगा. साथ ही एकबार फिर गठबंधन के करने की बात पर कहा कि सात जन्म के बाद भी अब गठबन्धन नहीं होगा.
"बिहार की विधि- व्यवस्था चौपट हो चुकी है. इस सरकार में लूट की छूट है. अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है. महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं है" -नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री