ETV Bharat / state

उदय नारायण चौधरी पहुंचे गोपालगंज, बोले- ठेकेदार हत्याकांड बहुत ही दर्दनाक घटना - Gopalganj Police

राजद की पांच सदस्यीय टीम ठेकेदार हत्याकांड की मुआयना करने गोपालगंज पहुंची थी. इस टीम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी भी शामिल थे. यहां उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया.

गोपालगंज
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:10 PM IST

गोपालगंज: पूरे प्रदेश में ठेकेदार हत्याकांड सुर्खियों में है. जिले में इस मामले की जानकारी लेने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. इस मामले की निष्पक्ष जांच हो.

गोपालगंज
मीडिया से बात करते राजद नेता उदय नारायण चौधरी

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि गोपालगंज में राजद की पांच सदस्यीय टीम पहुंची है. ठेकेदार हत्याकांड की मुआयना करने पहुंची है. इंजीनियर ठेकेदार से बकाया राशि की भुगतान करने को बोल रहा था. इस भुगतान के लिए इंजीनियर एक बड़ी राशि की मांग कर रहा था. लेकिन ठेकेदार रमाशंकर सिंह पैसा नहीं देना चाहते थे. इस बात की खुलासे के डर से इंजीनियर ने उन्हें जला कर हत्या कर दिया.

राजद नेता उदय नारायण चौधरी का बयान

'सरकार 5 करोड़ की मुआवजा दें'
इसके साथ उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराए. इंजीनियर की सभी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए. इंजीनियर के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो. राजद पीड़ित परिवार के लिए सरकार से पांच करोड़ मुआवजा की मांग कर रही है. राजद इंसाफ के लिए हमेशा लड़ती रहेगी.

जला कर ठेकेदार की हुई थी मौत
बता दें कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के सरकारी आवास पर ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जल कर मौत हुई थी. नगर थाने में मृत ठेकेदार के बेटे राणा प्रताप सिंह के बयान पर मामला भी दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह और उनकी पत्नी के अलावे विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता सतेन्द्र कुमार और अन्य चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.

गोपालगंज: पूरे प्रदेश में ठेकेदार हत्याकांड सुर्खियों में है. जिले में इस मामले की जानकारी लेने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. इस मामले की निष्पक्ष जांच हो.

गोपालगंज
मीडिया से बात करते राजद नेता उदय नारायण चौधरी

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि गोपालगंज में राजद की पांच सदस्यीय टीम पहुंची है. ठेकेदार हत्याकांड की मुआयना करने पहुंची है. इंजीनियर ठेकेदार से बकाया राशि की भुगतान करने को बोल रहा था. इस भुगतान के लिए इंजीनियर एक बड़ी राशि की मांग कर रहा था. लेकिन ठेकेदार रमाशंकर सिंह पैसा नहीं देना चाहते थे. इस बात की खुलासे के डर से इंजीनियर ने उन्हें जला कर हत्या कर दिया.

राजद नेता उदय नारायण चौधरी का बयान

'सरकार 5 करोड़ की मुआवजा दें'
इसके साथ उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराए. इंजीनियर की सभी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए. इंजीनियर के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो. राजद पीड़ित परिवार के लिए सरकार से पांच करोड़ मुआवजा की मांग कर रही है. राजद इंसाफ के लिए हमेशा लड़ती रहेगी.

जला कर ठेकेदार की हुई थी मौत
बता दें कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के सरकारी आवास पर ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जल कर मौत हुई थी. नगर थाने में मृत ठेकेदार के बेटे राणा प्रताप सिंह के बयान पर मामला भी दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह और उनकी पत्नी के अलावे विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता सतेन्द्र कुमार और अन्य चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.

Intro:चर्चित ठेकेदार हत्याकांड अब राजनीतिक रूप ले लेने लगा है। एक ओर जहां राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए एक दिवसीय धरना दिया। वही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी आज गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक ठेकेदार के परिवार से मिलकर उन्हें ढाँढस बनाया साथ ही घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा एक टीम गठित की गई है, जो आज गोपालगंज पहुंचकर घटना के वास्तविकता का मुवायना किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिला आजकल देश भर के मीडिया में नंबर वन है। सरकारी महकमे में ठेकेदार द्वारा इंजीनियर से बकाया राशि भुगतान के लिए आग्रह किया जाता है। परंपरागत तरीके से सुनते आ रहे हैं कि इंजीनियर साहब ठेकेदार से खास परसेंटेज लेते हैं। और ठेकेदार देते भी है, लेकिन यहां की घटना आगे है। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में कहीं अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी जाती है। तो कहीं ठेकेदारों द्वारा रकम नहीं देने के बाद उसे हत्या कर दी जाती है। राजद अंतिम क्षण तक इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ेगी।।


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.