गोपालगंज: जिले में होली के दौरान आर्म्स फायरिंग को दो वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. पहली वीडियो में एक आइटीबीपी का जवान फायरिंग करता नजर आ रहा है तो दूसरी वीडियो में एक युवक सरेआम बाइक पर होली के दिन पिस्टल लहराते दिख रहा है. ये दोनों ही वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
आईटीबीपी का जवान कर रहा फायरिंग
पहला वीडियो कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव का बताया जा रहा है. इसमें आईटीबीपी का जवान रवि शंकर मिश्रा होली के मौके पर सभी के सामने हर्ष फायरिंग करता दिख रहा है.
सरेआम नाच-गाने के साथ लहरा रहा पिस्टल
दूसरी वीडियो भोरे थाना क्षेत्र के कुरथियां गांव का बतायी जा रही है. इसमें एक युवक सरेआम होली के अवसर पर नाच-गाने के साथ पिस्टल लहरा रहा है. उसकी पहचान आम्ही बाके के रहने वाले रामायण ओझा के बेटे अमरेश ओझा के रुप में हुई है. युवक बार-बार पिस्टल लोड करता नजर आ रहा है. वीडियो में साथ के कुछ युवक उसे रोकने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं. बाइक चला रहे युवक का नाम राजा यादव बताया जा रहा है.
एसपी ने दिया जांच का भरोसा
मामले में गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने जांच की बात कही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी. गोपालगंज जिले में होली के अवसर पर फायरिंग करते इन दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.
नोट:-ईटीवी भारत इन दोनों वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.