ETV Bharat / state

गोपालगंज में अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार, 3 फरवरी को हुई थी चोरी

गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने बताया कि 10 दिन पहले मांझा थाना क्षेत्र के एक मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही दो चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है.

अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार
अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 10:52 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज स्थित राम जानकी मंदिर से मूर्तियों की चोरी (Theft of Sculpture From Ram Janaki Temple) होने के मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार (Two Thieves Arrested With Ashtadhatu Sculpture) किए गए हैं. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख के सामान पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि 3 फरवरी को मांझा थाना के भटवलिया गांव स्थित राम जानकी के मंदिर से भगवान की दो बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गयी थी. चोरी की घटना दर्ज होते ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में मांझा थाना की पुलिस ने टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की थी. छानबीन के दौरान गुप्त सूचना और टेक्निकल सेल की मदद से महज 10 दिनों के अंदर ही मांझा थाना क्षेत्र के सरेया मोड़ के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से दोनों चोरी हुई मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह सिवान में मूर्ति को बेचने जा रहे थे. गिरफ्तार बदमाशों में बरौली थाना के पिपरहिया गांव के राजू कुमार महतो और मांझा थाना के साफापुर निवासी बादल कुमार बताया जाता है. दोनों के ऊपर पहले से भी मांझा और बरौली थाने में लूट, चोरी और डकैती के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने मूर्ति बरामदगी मामले में एसडीपीओ संजीव कुमार सहित मांझा थाना के सभी पुलिसकर्मियों के बेहतर कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की अनुशंसा की बात भी कही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज स्थित राम जानकी मंदिर से मूर्तियों की चोरी (Theft of Sculpture From Ram Janaki Temple) होने के मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार (Two Thieves Arrested With Ashtadhatu Sculpture) किए गए हैं. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख के सामान पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि 3 फरवरी को मांझा थाना के भटवलिया गांव स्थित राम जानकी के मंदिर से भगवान की दो बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गयी थी. चोरी की घटना दर्ज होते ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में मांझा थाना की पुलिस ने टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की थी. छानबीन के दौरान गुप्त सूचना और टेक्निकल सेल की मदद से महज 10 दिनों के अंदर ही मांझा थाना क्षेत्र के सरेया मोड़ के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से दोनों चोरी हुई मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह सिवान में मूर्ति को बेचने जा रहे थे. गिरफ्तार बदमाशों में बरौली थाना के पिपरहिया गांव के राजू कुमार महतो और मांझा थाना के साफापुर निवासी बादल कुमार बताया जाता है. दोनों के ऊपर पहले से भी मांझा और बरौली थाने में लूट, चोरी और डकैती के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने मूर्ति बरामदगी मामले में एसडीपीओ संजीव कुमार सहित मांझा थाना के सभी पुलिसकर्मियों के बेहतर कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की अनुशंसा की बात भी कही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.