गोपालगंज: सात महीने से बकाये वेतन के भुगतान के लिए शिक्षा विभाग परिसर में चल रहा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को खत्म हो गया. डीईओ और डीपीओ के आश्वासन पर शिक्षकों ने धरने को खत्म करने का फैसला किया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा और डीपीओ अनिल कुमार द्विवेदी ने जूस पिलाकर शिक्षकों का धरना समाप्त करवाया. साथ ही उन्होंने शिक्षकों को लंबित वेतन के भुगतान का भरोसा भी दिया.
पिछले दस दिनों से दोनों शिक्षक 7 महीने के वेतन का भुगतान के लिए धरना दे रहे थे. शिक्षकों के धरने को समाप्त करने के लिए खुद जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना धरना स्थल पर पहुंचे. जहां, नगर पंचायत के शिक्षकों की सारी मांगों को मानते हुए जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक दोनों शिक्षक मीरगंज नगर पंचायत और बरौली नगर पंचायत के हैं.
10 मई तक होगा एरियर का भुगतान
इस दौरान उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 तक मीरगंज नगर पंचायत और कटेया नगर पंचायत के शिक्षकों का वेतन का भुगतान किया जाएगा. हालांकि पैसे के कमी के चलते बरौली नगर पंचायत के शिक्षकों का केवल दिसंबर माह तक वेतन भुगतान होगा. साथ ही बकाए एरियर का भुगतान 10 मई के अंदर कर दिया जाएगा.