गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद (Huge amount of ganja recovered from car) किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया. तस्करों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा और जाहिर हुसैन के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद से पांच तस्कर 44 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
"गुप्त सूचना मिली की नेपाल से एक कार में गांजा की खेप लेकर गांजा तस्कर जादोपुर से गोपालगंज शहर होते हुए यूपी के गाजियाबाद जा रहे हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस की टीम सक्रिय होकर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में टीम शहर के जादोपुर मोड़ के समीप छापेमारी कर गांजा लदी कार को रोककर उसकी तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को देखकर कार से एक गांजा तस्कर छलांग लगाकर फरार हो गया. जबकि कार में सवार जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा और जाहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया."- संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ
कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद: एसडीपीओ ने बताया कि तलाशी के दौरान कार की सीट, दरवाजा और लाइट में छुपा कर रखी गई 45 किलो गांजा बरामद कर लिया गया. इस दौरान कार में सवार गांजा तस्कर ने पुलिस को बताया कि गांजा की खेप को नेपाल के सीमावर्ती इलाके से लोड कर उसे यूपी के गाजियाबाद ले जाना था. गांजा की खेप रविवार की रात में ही जादोपुर में पहुंच गई थी. इस दौरान गांजा तस्कर गांजा की खेप को सोमवार की रात को लेकर जादोपुर दियारा इलाके से निकले, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
"गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम मंगलवार को दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कार से फरार होने वाले गांजा तस्कर को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पकड़े गए गांजे की इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 50 लाख रुपया आंकी जा रही है. इस कार्यवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए मेरे द्वारा अधिकारी को अनुशंसा करके भेजा जाएगा."- संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ
ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: जूट नगरी कटिहार में बढ़ा गांजे तस्करी का व्यापार, बड़े रैकेट का हुआ भंडाफोड़